Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stray Dog Attack: यूपी में घर को गेट पर खड़े मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर किया लहूलुहान, कान-पैर में आई चोट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    रायबरेली में आईटीआई मोड़ के पास एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे एक डेढ़ साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के आतंक पर प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ रोष जताया है।

    Hero Image
    गेट पर खड़े मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर किया लहूलुहान

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। मिल एरिया के आइटीआइ मोड़ के पास मंगलवार की सुबह आवारा कुत्ते ने घर के गेट पर खड़े डेढ़ साल के मासूम पर हमला कर दिया। घटना में मासूम लहूलुहान हो गया। आनन फानन परिवारजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार किया गया। घटना को लेकर लोगों में रोष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ले के हर्षित अकेला का कहना है कि सुबह करीब छह बजे परिवारजन किसी काम से बाहर गए तो गेट थोड़ा सा खुला रह गया। इस दौरान उनका डेढ़ वर्ष का मासूम बेटा खेलते खेलते गेट के पास पहुंच गया। हर्षित के मुताबिक मासूम गेट के पास खड़ा था कि अचानक बाहर घूम रहे आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

    कुत्ते ने बच्चे के कान व पैर में काट लिया, जिससे बच्चा लहूलुहान हो गया। बच्चे की चीख सुन दौड़े परिवारजन ने किसी तरह कुत्ते को खदेड़ा। इसके बाद मासूम को जख्मी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। घटना को लेकर परिवारजन समेत स्थानीय लोगों ने रोष जताया। परिवारजन का कहना है कि नगर में आवारा कुत्तों की भरमार है।

    ये कुत्ते आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। ऐसे में बच्चे क्या अब ताे बड़े भी इन कुत्तों से भयभीत है। हालात ये है कि बच्चों को घर के बाहर खेलने के लिए भेजने में भी डर लगने लगा है। लोगों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय आवारा कुत्तों के मामले में गंभीर है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है, जिसका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ता है।