Rampur Bird Flu: रामपुर में बर्ड फ्लू का डर, 90 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव; मुर्गियों और अंडों की सप्लाई पर रोक
रामपुर में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 90 लोगों के सेंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिससे राहत मिली है। हालांकि सभी को निगरानी में रखा गया है। प्रशासन ने मुर्गियों और अंडों की सप्लाई पर रोक लगा दी है। स्वार के शर्मा पोल्ट्री फार्म के नौ कर्मचारियों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

जागरण संवाददाता, रामपुर। बिलासपुर के सिहोर और चंदेन पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद उन्हें गड्ढे में दबा दिया गया। दोनों पोल्ट्री फॉर्म पर काम करने वाले कर्मचारी व अन्य संपर्क में आए लोगों में बर्ड फ्लू का असर देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इनकी भी जांच कराई। 90 लोगों के नमूने लेकर लखनऊ प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी की जांच रिपोर्ट मिल गई है। राहत की बात यह है कि जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
स्वार के शर्मा पोल्ट्री फार्म के भी नौ कर्मचारियों के सेंपल जांच को भेजे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका में संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग कराई जा रही है। 90 सेंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि इन सभी को अब भी सर्विलांस पर रखा गया है। इनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। प्रशासन बर्ड फ्लू को लेेकर सतर्कता बरत रहा है।
रामपुर से मुर्गियों और अंडों की बाहर सप्लाई पर रोक
रामपुर से मुर्गियों और अंडों की बाहर सप्लाई पर रोक लगा दी है। बाहर से भी माल नहीं आने दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में भी 28 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। इससे पहले बिलासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। हालांकि अभी इससे संक्रमित कोई व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले कर्मचारियों की सेंपलिंग की जा रही है। अब शर्मा पोल्ट्री स्वार के नौ कर्मचारियों के सेंपल भी लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।