Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: शॉर्ट सर्किट से चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:55 AM (IST)

    नैनीताल हाईवे पर ईसानगर चौकी के पास यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक ने सीएनजी सप्लाई बंद कर दी जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस दिल्ली से हल्द्वानी जा रही थी और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।

    Hero Image
    शॉर्ट सर्किट से चलती रोडवेज बस में लगी आग। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर। नैनीताल हाईवे पर ईसानगर चौकी के पास यात्रियों से भरी एक चलती रोडवेज बस में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। वहीं, चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस की सीएनजी सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस पर अमित कुमार चालक तथा अजहर मियां परिचालक है। परिचालक के अनुसार दिल्ली से बस में सवारियां भरकर हल्द्वानी उत्तराखंड जा रहा था। बस में 52 यात्री सवार थे और बस सब उत्तराखंड जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ईसानगर चौकी क्षेत्र के निकट अचानक चलती रोडवेज में आग लग गई।

    आग लगने से एकाएक हड़कंप मच गया तथा यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रोडवेज में आग लगी देख चालक ने तुरंत बस को रोक लिया और इमरजेंसी द्वार से यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयासों में लग गए। चालक और परिचालक ने आनन फानन में सभी यात्रियों को मुख्य गेट और इमरजेंसी गेट से एक-एक करके बाहर निकाला।

    साथ ही मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत करवा दिया। सूचना पाकर ईसानगर चौकी प्रभारी योगेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई तथा घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

    पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवाकर उन्हें शांत किया। जबकि फायर कर्मियों ने जैसे तैसे कर आग को काबू कर उसे बुझा दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे से अधिक समय तक अफरा तफरी मची रही। जबकि हाईवे पर जाम की स्थिति तक पैदा हो गई।

    लेकिन पुलिस ने जैसे तैसे कर जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू करवा दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि उत्तराखंड डिपो की एक रोडवेज बस दिल्ली से करीब 52 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी। बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

    हादसे के दौरान सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया था। किसी को भी जानमाल की हानि नहीं हुई है। सभी यात्रियों को गंतव्य को रवाना कर दिया गया था। इसके अलावा दुर्घटना ग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner