जागरण संवाददाता, रामपुर। कस्बे के ऐतिहासिक भूड़ा मेले में गुरुवार को चल रहे विराट दंगल को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।
पांचवें दिन 10 कुश्ती मुकाबले हुए, इनमें शहबाजपुर के पुष्पेंद्र पहलवान ने दौलतपुर के भूरा पहलवान को, सैफनी के अली पहलवान ने हसीन बोना पहलवान को, भूटान के चिम चिम पहलवान ने राजस्थान के बिल्ला पहलवान को, दिल्ली के बाबर पठान पहलवान ने बनारस के देवा पहलवान को, हरिद्वार के शास्त्री पहलवान ने झांसी के तूफान पहलवान को, जम्मू के अकरम अंसारी पहलवान ने रोहतक के राजवीर पहलवान को, बंदे की मड़ैयान के बादल पहलवान ने शहबाजपुर के पुष्पेंद्र पहलवान को हराया।
इसके अलावा सैफनी के अदनान पहलवान, सहारनपुर के शाहिद, सैफनी के नौशाद, खजरा के बिट्टन और राजस्थान गंगानगर के चंद्रमुखी अयोध्या के बाबा गौरी पहलवान आदि सभी के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा।
इस मौके पर दंगल ठेकेदार आकाश सक्सेना, दिवाकर शर्मा, तिर्मल सैनी, संजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका मोहर सिंह ने निभाई। इसके अलावा आश्रम पर गुरु वाला सिद्ध समेत समाधियों पर प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तों की भी काफी भीड़ रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।