Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: दहेज में कार और पांच लाख रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला, पत‍ि समेत चार पर केस दर्ज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    रामपुर के स्वार क्षेत्र में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उससे कार और पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। पीड़िता का कहना है कि उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

    Hero Image
    दहेज में कार और पांच लाख रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, स्वार। विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न और ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट व जान से मारने के आरोप में पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरनगला निवासी किसान ने अपनी बेटी की शादी गांव गागन नंगला निवासी भूरा खां से चार फरवरी 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी। विवाह में उसके स्वजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया और बरात की खातिरदारी पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि शादी के तीन माह बाद ससुराल वालों ने उसके मायके से दो लाख रुपये नकद लेकर पति को सऊदी अरब भेज दिया था। विवाहिता का कहना है कि आठ माह पहले ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था और पति दोबारा सऊदी अरब चला गया।

    इसके बाद ससुर रहीस खां, सास शबनम और ननद साजिया उसके मायके पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने न्यायालय की शरण ली थी। पुलिस ने उक्त ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- भरोसे में दोस्त को दिया ट्रक, साथी ने कबाड़ में बेचकर लगाया लाखों का चूना

    comedy show banner
    comedy show banner