Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने 112 पेट्रोल पंपों पर की जांच, खामियां मिलने पर 19 को थमाया नोटिस

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    रामपुर में पूर्ति विभाग ने 112 पेट्रोल पंपों पर विशेष अभियान चलाया। नो हेलमेट नो फ्यूल और बेबी फीडिंग रूम की जांच में 19 पंपों को कमियों के चलते नोटिस जारी किए गए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें सिक्योरिटी मनी जब्त करने और लाइसेंस निलंबित करने जैसे कदम शामिल हैं।

    Hero Image
    जनपद के 112 पेट्रोल पंपों पर की जांच। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामपुर । शासन , मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर नो हेलमेट नो फ्यूल और बेबी फीडिंग रूम सहित जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों पर विशेष अभियान चलाकर पूर्ति विभाग ने जांच की। जनपद के 112 पेट्रोल पंपों की जांच की गई , जिनमें कमियों के आधार पर 19 को नोटिस जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों ने चलाया, जिसमें पांच पेट्रोल पंपों पर बेबी फीडिंग रूम नहीं पाया गया। 14 पेट्रोल पंपों पर बेबी फीडिंग रूम की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। इसके अतिरिक्त चार पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के तेल दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ ऐसे पेट्रोल पंप भी हैं जिनमें सभी प्रकार की कमियां पाई गई।

    19 पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी

    इस प्रकार कुल 19 पेट्रोल पंपों को डीजल कंट्रोल ऑर्डर 1981 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित पेट्रोल पंप पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी मनी पूर्ति विभाग द्वारा जब्त कर ली जाएगी।

    इसके पश्चात भी नियमों का पालन न करने और पेट्रोल पंपों पर अनियमितता पाए जाने पर उनके द्वारा डीजल बिक्री के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के निर्देश पहली सितंबर से चलाए जाने के जारी किए थे।