भरोसे में दोस्त को दिया ट्रक, साथी ने कबाड़ में बेचकर लगाया लाखों का चूना
रामपुर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर विश्वास करके उसे अपना ट्रक चलाने के लिए दिया लेकिन दोस्त ने धोखे से ट्रक को कबाड़ में बेच दिया और पैसे हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

संवाद सहयोगी, रामपुर। दोस्ती के भरोसे साथी को ट्रक सौंपना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि परिचित ने एडवांस और मासिक भुगतान का झांसा देकर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया और बाद में उसे लोहे के कबाड़ में कटवाकर लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत नहीं सुनीं तो अब न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी आसिफ अली ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह ट्रक का मालिक है। ट्रक पर किसी भी फाइनेंस कंपनी का बकाया नहीं था। मई 2025 में घरेलू परेशानियों के कारण उसने अपना ट्रक दोस्त सुलेमान निवासी ग्राम तुमड़िया, थाना शहजादनगर को एडवांस रकम और मासिक भुगतान के समझौते पर चलाने के लिए दिया था।
10 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए
आसिफ का आरोप है कि 23 मई 2025 को हुए समझौते के अनुसार सुलेमान ने शुरुआत में कुल 10 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए और तय हुआ था कि हर माह की पहली तारीख को दो लाख रुपये देगा। लेकिन, कुछ ही समय बाद सुलेमान ने भुगतान करना बंद कर दिया।
आसिफ के अनुसार, जब उसने ट्रक या तय रकम मांगी तो सुलेमान ने न केवल पैसा देने से इन्कार कर दिया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में जानकारी मिली कि सुलेमान ने धोखाधड़ी कर उसका ट्रक कबाड़ में कटवा दिया है।
पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर उक्त आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।