Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर बंद मिले अधिकांश गेहूं क्रय केंद्र : मुजफ्फर अली

    सरकार द्वारा गेहूं खरीद 22 जून तक किये जाने के आदेश का मंगलवार को कांग्रेस ने क्रय केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर अधिकांश क्रय केंद्र मिले। इन केंद्रों पर बारदाना न होने के कारण खरीद बंद थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि 22 जून तक खरीद की घोषणा का किसानों को लाभ नहीं मिला है इसलिए 15 जुलाई तक गेहूं की खरीद की जाए।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Jun 2021 09:46 PM (IST)
    Hero Image
    मौके पर बंद मिले अधिकांश गेहूं क्रय केंद्र : मुजफ्फर अली

    सहारनपुर, जेएनएन। सरकार द्वारा गेहूं खरीद 22 जून तक किये जाने के आदेश का मंगलवार को कांग्रेस ने क्रय केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर अधिकांश क्रय केंद्र मिले। इन केंद्रों पर बारदाना न होने के कारण खरीद बंद थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि 22 जून तक खरीद की घोषणा का किसानों को लाभ नहीं मिला है, इसलिए 15 जुलाई तक गेहूं की खरीद की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने मल्हीपुर, नंदी फिरोजपुर, अहमदपुर घाटेडा, रामपुर मनिहारान व गंगोह क्षेत्र सहित जनपद के दर्जनों गेहूं क्रय केंद्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर अधिकतर केंद्रों पर ताले पड़े मिले और जिन एक-दो केंद्रों पर इक्का-दुक्का कर्मचारी थे भी तो वहां बारदाने की उपलब्धता न होने के कारण गेहूं की खरीदारी बाधित मिली। चौधरी मुजफ्फर अली ने इसे किसानों के साथ भाजपा सरकार का धोखा बताया और कहा कि किसान विरोधी ये सरकार किसान हित का सिर्फ नाटक करती है। चौधरी मुजफ्फर ने मांग की कि किसानों की कुल पैदावार का 85 प्रतिशत हिस्सा क्रय केंद्रों द्वारा खरीदा जाए, यह सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

    रामपुर चेयरमैन प्रतिनिधि व पीसीसी सदस्य विवेक कांत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान पिछले तीन दशकों से सरकारी शोषण का शिकार है यही वजह है कि पड़ोसी राज्यों पंजाब-हरियाणा के किसानों जैसी खुशहाली के लिए उत्तर प्रदेश का किसान आज भी भटक रहा है। इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला महासचिव राकेश मोगा, जिला सचिव मधु सहगल व दाऊद हसन, आबिद हसन, जाकिर, प्रवेज चकवाली, आजिम, हनी सरदार, अनीस मलिक, मशहूर खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।