Saharanpur News:व्यवसायी की बेटी की फर्जी आइडी बनाकर की गलत चैटिंग, भेजे अश्लील मैसेज...समझाने पर दे रहा धमकी
Saharanpur News सहारनपुर में एक व्यवसायी की 10 वर्षीय बेटी की फर्जी आईडी बनाकर परिवार को बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपित बेटी की फोटो लगाकर गलत चैटिंग कर रहा है और आरोपित अश्लील मैसेज भी भेज रहा है। मना करने पर आरोपित धमकी दे रहा है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र की पाश कालोनी में रह रहे व्यवसायी की 10 वर्षीय बेटी की फर्जी आइडी बनाकर परिवार को बदनाम करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यवसायी ने आरोप लगाया कि आरोपित उनकी बेटी का फोटो लगाकर फर्जी आइडी से लोगों के साथ गलत चैटिंग कर रहा है और उनकी बेटी को भी अश्लील मैसेज भेज रहा है। मना करने पर आरोपित ने धमकी दी है।
दिल्ली रोड स्थित पाश कालोनी पैरामाउंट में रह रहे जनपद के बड़े व्यवसायी व समाजसेवी ने सदर बाजार थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी 10 वर्षीय बेटी का इंटरनेट मीडिया साइट पर अकाउंट है। आरोप है कि किसी अपरिचित व्यक्ति ने जानबूझकर उनकी बेटी व परिवार का बदनाम करने के लिए बच्ची की फोटो लगाकर फर्जी आइडी बना ली और इससे लोगों के साथ गलत चैटिंग कर रहा है। इतना ही नहीं, आरोपित उनकी की बेटी को भी गंदे मैसेज भेज रहा है और वीडियो काल पर अश्लील बातें करता है।
बच्ची ने स्वजन को बताया तो पीड़ित व्यवसायी ने कई बार आरोपित से फर्जी आइडी से बेटी का फोटो हटाने को कहा, लेकिन आरोपित अभद्रता करते हुए धमकी देने लगा। आरोपित ने अपना सिंडिकेट होने और इसी तरह फर्जी अकाउंट बनाकर मासूम बच्चों को फंसाकर उनका शोषण करने और उनके परिवार से रुपये ऐंठने की बात कही। साथ ही रुपये नहीं देने पर परिवार को आनलाइन बदनाम करने की धमकी दी।
पीड़ित व्यवसायी ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। उक्त मामले में थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सर्विलांस की मदद से आरोपित की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।