Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter in Saharanpur: बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:29 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में पोपलर के पेड़ चोरी कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस चोरी की लकड़ी और एक वाहन बरामद हुआ। तीनों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी लगी गोली

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। चोरी से पोपलर के पेड़ काट रहे बदमाशों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

    सोमवार रात को गागलहेड़ी पुलिस देहरादून से यमुनागर जाने वाले एक्सप्रेस वे पर भाभरी से ग्राम कोलकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इसी बीच भाभरी से ग्राम कोलकी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम गाड़ी के नजदीक पहुंची तो पास में ही पोपलर के खेत से आरा से लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम खेत में पहुंची तो तीन-चार संदिग्ध लोग खेत में आरा व कुल्हाड़ी से पेड़ काटते दिखे। पुलिस को आता देख आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे घायलवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अन्य बदमाश हड़बड़ी में पास में ही खड़ी एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनो बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया।

    उनका एक साथी बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान आकिल पुत्र आलिम निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के रुप में हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पकड़े गए दो अन्य बदमाशों की पहचान बहजाद उर्फ बैजाद उर्फ आजाद पुत्र हनीफ निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार और नीरज सैनी पुत्र अमरनाथ सैनी निवासी कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई।

    तीनों बदमाश थाना गागलहेडी पर पंजीकृत चोरी के मुकदमें में वांछित थे। इसके अलावा उनके विरुद्ध जनपद सहारनपुर व हरिद्वार में चोरी, लूट, हत्या, डकैती आदि आपराधिक घटनाओं में कई मुकदमें पंजीकृत है।

    पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे, बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल, चोरी की गई 20 कुंतल लकड़ी तथा छोटा हाथी गाड़ी बरामद हुई।