Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News : पुलिस का आपरेशन सवेरा जारी, लाखों रुपये कीमत की स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार

    Saharanpur News सहारनपुर के गंगोह में पुलिस ने आधा किलो स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर आपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

    By Praveen Kumar Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    आधा किलो स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, जागरण,गंगोह (सहारनपुर)। पुलिस ने आधा किलो स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने स्मैक की कीमत लाखों रुपये में बताई है।

    गंगोह क्षेत्र मे नशा तस्करी का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है। मोटी कमाई के चलते पुलिस की कार्रवाई के बावजूद धंधे में शामिल लोग मानने को तैयार नही हैं। नशे के बढ़ते प्रकोप से क्षेत्र के लोगों को चिंता में डाल दिया है। एसएसपी मके निर्देश पर पुलिस का अपराध नियंत्रण व अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम के लिए “आपरेशन सवेरा” "नशे के अंधकार में उजाले की और अभियान चला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान फिर दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों इमरान और इस्लाम निवासीगण ग्राम मैनपुरा उर्फ मोहनपुरा थाना गंगोह को गंगोह नकुड़ मेन रोड से ग्राम बिस्स्लहेडा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।

    अभियुक्तों के कब्जे से कुल 504 ग्राम स्मैक बरामद हुई । बरामद स्मैक की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह स्मैक बेचने का धंधा करते हैं। सस्ते दाम मे यहां से स्मैक खरीदकर अपने आसपास के क्षेत्रों मे अधिक कीमत मे बेचकर आधा आधा बांट लेते हैं। एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार नशा तस्करों पर पूर्व में भी नशा तस्करी समेत अनेक गंभीर मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

    किशोरी का अपहरण करने का आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, जागरण, चिलकाना (सहारनपुर)। पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसेन सैनी के अनुसार पुलिस ने आरोपित युवक शहनवाज उर्फ सानू पुत्र नसीर निवासी ग्राम भोजपुर तगा चिलकाना को ग्राम पटनी स्थित अड्डे से दबोच लिया। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। 19 अगस्त को आरोपित एक गांव की किशोरी का अपहरण करके ले गया था। स्वजन ने मुकदमा दर्ज कराया था।