भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ली युवक की हत्या मामले की जानकारी, मां को बंधाया ढांढस...प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
Saharanpur News: दीपावली पर सरसावा में एक युवक की हत्या के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से परिवार की सुरक्षा और हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी में देरी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और आंदोलन की चेतावनी दी। मृतक की मां ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

सरसावा के मुहल्ला राधास्वामी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लोगों से बात करते हुए। जागरण
संवाद सूत्र जागरण, सरसाावा (सहारनपुर)। दीपावली के मौके पर मुहल्ला राधास्वामी कालोनी में बुलेट से पटाखे जैसी आवाज को छोड़ने को लेकर करीब एक दर्जन युवकों ने मुहल्ले के ही अमित उर्फ काला पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिसकी गंभीर हालत में हायर सेंटर चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक भाकियू का ब्लाक अध्यक्ष बबलू चौधरी का भांजा था।
भाकियू कार्यकर्ता के भांजे की मौत के बाद शनिवार को शाम 4:55 बजे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत मृतक के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के मामा बबलू चौधरी व उनके परिवार से करीब 20 मिनट बात कर पूरी जानकारी लेते पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा व हत्यारोपितों की अति शीघ्र गिरफ्तारी कर इंसाफ की मांग की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी जिला प्रवक्ता संजय चौधरी,चौ. धर्मवीर गुर्जर,देवेंद्र चौधरी,ब्लाक अध्यक्ष चौ. आदिल हसन,सरदार हरि सिंह, सुरेंद्र लाड्डी व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
उधर, शुक्रवार सवेरे श्मशान घाट से फूल चुगकर वापस आ रहे ब्लाक अध्यक्ष चौ. आदिल हसन, देवेंद्र चौधरी,चौ. बिजेंद्र, चौ. किशन आदि सैकड़ों लोग थाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार से हत्यारोपितों की भी तक गिरफ्तार न होने पर नाराजगी जताई कहा यदि शोकसभा से पहले हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नही हुई तो भाकियू सर्व समाज के साथ आंदोलन को मजबूर होगा। पीड़ित परिवार की महिलाओं, मृतक की माता बिमला चौधरी ने महिलाओं संग भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता से मिल हत्यारोपितों की अभी गिरफ्तार न किए जाने पर नाराजगी जताते आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।