Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर एक्शन के बाद सदमे में आए किसान की मौत, बेटे ने लेखपाल के खि‍लाफ की कार्रवाई की मांग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:52 PM (IST)

    बहजोई के खजरा गांव में राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान एक किसान की पशुशाला गिरा दी गई। इस घटना से सदमे में आए किसान भजनलाल की अगले दिन मौत हो गई। परिवार का कहना है कि वे 50 वर्षों से वहां रह रहे थे। मृतक के बेटे ने लेखपाल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    बुलडोजर एक्शन के बाद सदमे में किसान की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बहजोई। धनारी थान क्षेत्र के गांव खजरा में दो दिन पूर्व राजस्व टीम के द्वारा ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई की गई थी, जिसमें एक पशुशाला को भी ध्वस्त किया गया था। सदमे में आए किसान की अगले दिन मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जब ग्रामसभा की जमीन बताकर लेखपाल व कानूगो की टीम ने एक किसान के पशुओं का आशियाना बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया। घटना के समय किसान भजनलाल घर पर मौजूद नहीं थे, उनकी पत्नी राममूर्ति ने अधिकारियों से समय की मांग की और खुद ही जगह खाली करने का भरोसा दिलाया, लेकिन टीम ने उनकी एक न सुनी और बिना नोटिस कार्रवाई पूरी कर दी।

    पीड़ित परिवार का कहना है कि वे करीब 50 वर्षों से इस जगह पर काबिज हैं और अचानक हुई कार्रवाई ने उनका सब कुछ उजाड़ दिया। शाम को जब किसान भजनलाल घर पहुंचे और आशियाना टूटा देखा तो वे गहरे सदमे में चले गए और उनकी तबियत बिगड़ गई। स्वजन उन्हें तुरंत बहजोई के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्‍टरों ने हालत नाजुक देखते हुए चंदौसी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। मृतक के पुत्र राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर इस मौत के लिए लेखपाल को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- सुर्खियों में रहे संभल में खुलेगी ATS की फील्ड यूनिट, हिंसा के बाद कवायद में आई तेजी