Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में खेलते समय तीन बच्चियों ने खा लिया जेट्रोफा का फल, एक की मौत; दो की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 10:28 PM (IST)

    संभल के शोभापुर गाँव में जेट्रोफा के जहरीले फल खाने से एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गईं। खेलते समय बच्चियों ने ये फल खा लिए थे, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल में एक बच्ची ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने जेट्रोफा फल को जहरीला बताया है और इसके सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, संभल। कैला देवी क्षेत्र के गांव साकिन शोभापुर में सड़क किनारे खेल रही तीन बच्चियों ने जेट्रोफा पौधे के जहरीले फल खा लिए, जिससे उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। कुछ ही देर में पांच वर्षीय बबली की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चियों की स्थिति गंभीर हो गई थी। हादसे की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव साकिन शोभापुर निवासी सोमपाल की बेटी बबली, वीरपाल की बेटी निशा और दानवीर की बेटी नन्हीं शनिवार शाम गांव के बाहर सड़क किनारे खेल रही थीं। ग्रामीणों के अनुसार, खेलते समय तीनों ने वहां खड़े जेट्रोफा (बायोडीजल पौधा) के फल तोड़कर खा लिए। फल खाने के तुरंत बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी और तीनों के मुंह से झाग निकलने लगे।

    वहीं मौजूद ग्रामीणों ने बच्चियों की गंभीर हालत देख स्वजनों को सूचना दी। स्वजन तत्काल तीनों को लेकर शहर स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बबली की मौत हो गई। जबकि निशा और नन्हीं का उपचार चल रहा है और उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। बबली की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।

    जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. चमन प्रकाश ने बताया कि जेट्रोफा का फल अत्यंत जहरीला होता है। कच्चा होने पर यह हरा और पकने पर पीला या काला-भूरा दिखता है। इसके अंदर मौजूद काले बीज मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी घातक हो सकते हैं। इसके सेवन से उल्टी, दस्त, पेट दर्द जैसे लक्षण तुरंत उभरते हैं।

    उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मामले में घर पर उल्टी कराने की कोशिश न करें, बल्कि रोगी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएं, क्योंकि देर होने पर डिहाइड्रेशन और कमजोरी जानलेवा हो सकती है।