UP News : प्रेमी की मां की खबर लेने घर पहुंच गई प्रेमिका, शादी का विरोध किया तो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पीटा
बनियाठेर में एक महिला अपने प्रेमी के घर पहुंची और शादी की जिद करने लगी। प्रेमी की मां के विरोध करने पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसे पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। महिला पहले से शादीशुदा है और अब प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है।
संवाद सहयोगी, बनियाठेर । थाना क्षेत्र गांव बनियाखेड़ा गांव में बुधवार को एक महिला अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। जिस पर प्रेमी की मां ने इसका विरोध किया। इसी बात पर प्रेमिका आग बबूला हो गई और प्रेमी के साथ मिलकर महिला को पीट दिया ।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले गए। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका असम राज्य की रहने वाली है और दस वर्ष पहले थाना बनियाठेर क्षेत्र के महमूदपुर में एक युवक से शादी कर ली ।
युवक से शादी की जिद पर अड़ी
पांच साल पहले एक किशोर के संपर्क में आने पर बनियाखेड़ा में एक मकान बनाकर रहने लगी । किशोर से बिधवा महिला की नजदीकियां बढ़ती गई । अब वह युवक के साथ शादी करने की जिद पर अडी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मेघ पाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग दोनों के बीच समझौते को लेकर लगे हुए है अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।