Income Tax Survey: मीट प्लांट स्वामी के घर व प्लांट पर पहुंची आयकर विभाग की टीम, शहर में मची खलबली
संभल के हयात नगर में मीट प्लांट मालिक हाजी इमरान के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। सुबह 7 बजे 12 गाड़ियों में भरकर आई टीम ने मोहल्ले में खलबली मचा दी। हाजी इमरान के घर के साथ-साथ उनके चिमयावाली गांव स्थित प्लांट पर भी छापेमारी की गई। सुरक्षा के मद्देनजर, टीम ने घर के आसपास लोगों को खड़ा होने से भी रोक दिया था।

संभल के सराय तरीन में मीट फैक्ट्री स्वामी के घर पर पहुंची आयकर विभाग की टीम। जागरण
जागरण संवाददाता, संभल। थाना हयात नगर क्षेत्र में सरायतरीन के मुहल्ला भूड़ा में मीट प्लांट (फ्रोजन फूड) स्वामी हाजी इमरान के घर सोमवार की सुबह आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची। जहां सुबह करीब सात बजे लगभग 12 गाड़ियों में सवार आयकर अधिकारी पीएसी जवानों के साथ उनके घर पहुंचे।
मीट प्लांट का भी सर्वे
बताया जा रहा है कि घर के साथ-साथ उनके कोतवाली क्षेत्र में गांव चिमयावली स्थित मीट प्लांट पर भी सर्वे किया जा रहा था। इतना ही नहीं मुहल्ला चमन सराय निवासी फर्म के लेखा विभाग कर्मचारी के यहां भी दो गाड़ियों में सवार आयकर अधिकारी पहुंचे। जहां कर्मचारी के घर के बाहर पीएसी के जवान तैनात दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सरायतरीन में ही नहीं चमन सराय मुहल्ले में खलबली मची रही।
पीएसी के जवानों ने खड़े नहीं होने दिए लोग
लोग वहां आसपास खड़े होकर जानकारी करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन टीम में शामिल पीएसी जवान उन्हें वहां खड़े नहीं होने दे रहे थे। इस बारे में जब स्थानीय अधिकारियों से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कार्रवाई से संबंधित किसी भी जानकारी या सूचना से अनभिज्ञता जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।