Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में रातोंरात 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला, एसपी के आदेश पर दो की छिनी थानेदारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:48 AM (IST)

    संभल जिले में पुलिस अधीक्षक ने रातों-रात आठ थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। एचौड़ा कंबोह नखासा बनियाठेर और जुनावई समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है। निरीक्षकों को गैर जनपद स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार के इस कदम से पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुधार की उम्मीद है।

    Hero Image
    संभल में रातों-रात 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला।

    संवाद सहयोगी, संभल। जनपद में पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए आठ थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी बदली है। वहीं कई निरीक्षकों को गैर जनपद स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। 

    पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के द्वारा किए गए स्थानांतरण के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक एचौड़ा कंबोह संजीव बालियान को नखासा का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि बनिया ठेर से निरीक्षक मेघपाल सिंह को जुनावई का थाना प्रभारी बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुनावई से प्रभारी रहे उमेश सिंह को थाना कुढ़ फतेहगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, वहीं निरीक्षक रेनू देवी को यूपी 112 प्रभारी से स्थानांतरित कर महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। 

    पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे मनोज कुमार वर्मा को बनियाठेर थाने की कमान दी गई है। एचौड़ा कंबोह के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहित कुमार काजला को उसी थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सौरभ त्यागी को कैला देवी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। 

    इसी प्रकार उपनिरीक्षक रुकुमपाल सिंह को अपराध शाखा से स्थानांतरित कर महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र चंदौसी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। दूसरी ओर कई निरीक्षकों को गैर जनपद स्थानांतरण हेतु कार्यमुक्त किया गया है, जिनमें प्रभारी निरीक्षक महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र चंदौसी की कमान संभाल रही पूनम कुमारी, जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम राठी, थाना कुढ़ फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक संदीप राज सिंह और प्रभारी डीसीआरबी अपराध कार्य प्रणाली एवं एंटी नार्कोटिस्ट सेल के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गंगवार शामिल हैं। 

    शासन की ओर से इन स्थानांतरणों में पूनम कुमारी को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है, विनोद कुमार मिश्रा को मेरठ जोन, एसपी के रीडर वीरेंद्र कुमार को लखनऊ और अखिलेश गंगवार को भी लखनऊ जोन के लिए स्थानांतरित किया गया है। 

    वहीं, कैला देवी थाने के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है और नखासा थाने के प्रभारी रजनीश कुमार को यूपी 112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

    कश्मीर सिंह यादव को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर प्रभारी डीसीआरबी अपराध कार्य प्रणाली बनाया गया है। 

    इसके अलावा उपनिरीक्षक राजाराम को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है जबकि उपनिरीक्षक लवनीश कुमार को पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक का प्रभारी और मीडिया सेल और सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner