Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील, मोबाइल और सोशल मीडिया... पति-पत्नी में हुई लड़ाई, संभल में परिवार परामर्श ने जोड़े दो दिल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:12 AM (IST)

    संभल में दंपती के बीच इंस्टाग्राम रील्स को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी मायके चली गई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में चार बार काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ। पत्नी ने रील्स न बनाने पर सहमति जताई जबकि पति उसे मायके घुमाने ले जाने को राजी हुआ। परामर्श केंद्र ने रिश्तों में विश्वास और संवाद के महत्व पर जोर दिया।

    Hero Image
    Sambhal News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, संभल। रिश्तों में जब संवाद कम और इंटरनेट मीडिया के नकारात्मक प्रभाव से शक और अविश्वास की आवाज ज्यादा हो जाती है, तो अक्सर घर टूट जाते हैं। ऐसा ही एक भावनात्मक और सोचने पर मजबूर कर देने वाला मामला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सामने आया, जिसमें एक दंपती के बीच महज इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और दोनों के रिश्ते में तल्खी आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला लिया। परिवार परामर्श केंद्र में चार बार की काउंसिलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच की दरार खत्म कर दोनों को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।

    काउंसिलिंग मे सुलझा विवाद, दोनों साथ रहने को राजी

    21 जनवरी, 2024 को दोनों की शादी हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ पत्नी ने इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी और इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो और रील्स बनाकर पोस्ट करने लगी। गांव के युवकों के कमेंट और सामाजिक चर्चा ने पति को असहज कर दिया, वह दिन भर पर दुकान पर रहता और पत्नी दिन भर रील बनाती।

    उसने अपनी पत्नी से रील्स न बनाने को कहा। लेकिन, पत्नी ने इसे अपने आत्मसम्मान और अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ लिया। नतीजा, बिना बताए वह मायके चली गई और बनियाठेर थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी।

    चार बार काउंसलिंग कराई गई

    जून 2025 से लेकर अब तक चार बार काउंसलिंग कराई गई। दो अगस्त की सुनवाई में पत्नी ने कहा कि वह रील बनाना बंद नहीं करेगी। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी के रील्स पर आपत्तिजनक कमेंट से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। इस बहस में रिश्ते और सामाजिक सोच के बीच गहरी खाई स्पष्ट हो गई।

    हालांकि, परामर्श केंद्र की टीम के धैर्य, समझदारी और दोनों पक्षों के भावनात्मक पक्षों को समझने के बाद यह सहमति बनी कि पत्नी रील्स नहीं बनाएगी और पति उसे मायके भी घुमाने ले जाएगा, साथ ही मायके वालों का अनावश्यक हस्तक्षेप भी नहीं होगा।

    टूटते रिश्ते को बचाया और सिखाया इंटरनेट मीडिया का पाठ

    इस निर्णय ने न केवल एक टूटते रिश्ते को बचाया, बल्कि यह भी सिखाया कि इंटरनेट मीडिया भले ही आज की पहचान बन गया हो, लेकिन रिश्तों की बुनियाद विश्वास, सम्मान और संवाद से ही मजबूत होती है।

    पुलिस परामर्श केंद्र के विधि सदस्य लव मोहन वार्ष्णेय ने बताया कि हमें खुशी है कि दोनों ने समझदारी दिखाई और फिर से साथ रहने को सहमति दी। ऐसे मामलों में भावनात्मक संतुलन सबसे जरूरी होता है। 

    ये भी पढ़ेंः Sawan Ka Somwar: 820 वर्ष पुराना महादेव मंदिर है विशेष, पृथ्वीराज चौहान से विशेष संबंध; रोचक है इतिहास

    ये भी पढ़ेंः Rinku Singh: अब बीएसए भी नहीं बन सकेंगे, मतदाता जागरूकता अभियान के आइकान से हटाए गए रिंकू सिंह