Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Accident: दो नाबालिगों समेत तीन की मौत, मेरठ-बदायूं हाईवे पर अंधेरे में खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:33 AM (IST)

    संभल में गुन्नौर कोतवाली के पास मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये तीनों गुन्नौर के एक ढाबे पर काम करते थे। रात में काम खत्म कर बाइक से जा रहे थे तभी अंधेरे के कारण ये हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, संभल। गुन्नौर कोतवाली के समीप मेरठ–बदायूं हाईवे पर खड़े ट्रक में आधी रात एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो नाबालिग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाबा पर काम करते थे लड़के

    जानकारी के अनुसार रेहान (18) पुत्र अलहानूर निवासी राजपुरा अपने साथी अरमान (16) पुत्र कल्लू और हरनेम (16) पुत्र हाशिम दोनों निवासी नदाल थाना सहसवान जिला बदायूं के साथ गुन्नौर के नेहरू चौक के नजदीक एक ढाबे पर काम करते थे। रात लगभग 1:30 बजे होटल पर साफ-सफाई का कार्य पूरा करने के बाद तीनों गुन्नौर नगर में किसी काम से जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।

    अंधेरे में ट्रक से टकराए बाइक सवार

    मेरठ–बदायूं हाईवे पर पीलीकोठी के सामने पहुंचे तो अंधेरे के कारण पहले से खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    हेलमेट नहीं पहने थे बाइक सवार

    सूचना मिलने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। तीनों बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।