संभल में एक साल के भीतर 16 मस्जिद और 12 मजार ध्वस्त, सीएम योगी के निर्देश पर कब्जा मुक्त करवाई गई 68 हेक्टेयर जमीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संभल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। चकमार्ग बंजर तालाब सड़क जैसी सरकारी जमीनों से 1067 अतिक्रमण हटाए गए जिससे 68.942 हेक्टेयर भूमि मुक्त हुई। अतिक्रमण कर बनी 16 मस्जिदें 12 मजारें सात कब्रिस्तान और दो मदरसों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई और उन्हें ध्वस्त किया गया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संभल में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई भी की गई है। इनमें चकमार्ग, बंजर, तालाब, सड़क व अन्य सरकारी जमीनों पर 1,067 अतिक्रमण हटवाकर कुल 68.942 हेक्टेयर भूमि काे कब्जा मुक्त कराया गया।
बीते एक वर्ष में ही संभल में अतिक्रमण कर बनीं मस्जिद, मजार, कब्रिस्तान व मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 2.623 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इनमें अतिक्रमण कर बनीं 16 मस्जिद व 12 मजार को ध्वस्त कराया गया। जबकि सात कब्रिस्तान व दो मदरसों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण के विरुद्ध हुई कार्रवाई में अकबरपुर चितौरी में सड़क की भूमि पर कब्जा कर बने कब्रिस्तान व मजार को हटवाया गया। चंदौसी में नगर पालिका परिषद की भूमि पर बनी मस्जिद को हटवाया गया।
चंदौसी व मई क्षेत्र में तालाब की भूमि पर बनी मजारें भी हटवाई गईं। सुलतानपुर बुजुर्ग में सड़क की भूमि पर मस्जिद का कब्जा था, जिसे मुक्त कराया गया। मोहल्ला ठेर में नाले की भूमि पर बने मदरसे को हटवाया गया।
ऐचौड़ा कम्बोह में पार्क की भूमि पर मस्जिद का कब्जा हटवाया गया। सिरसी में सड़क की जमीन पर बने कब्रिस्तान को हटवाया गया। शहबाजपुर कलां में बंजर भूमि पर बने कब्रिस्तान को हटवाया गया। ऐसे ही अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।