Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी में फिर एक्टिव हो गई बिजली विभाग की टीम, अचानक छापामारी कर 45 कनेक्शन काटे

    रजपुरा क्षेत्र में बिजली विभाग ने चोरी रोकने के लिए तुमरिया खादर और शाहपुर में चेकिंग अभियान चलाया। 45 कनेक्शन काटे गए 25 हजार रुपये वसूले और तीन पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई। अवर अभियंता लेखराज सिंह ने बताया कि बकाया बिलों और अवैध कनेक्शनों की जांच की गई। विभाग ने जनता से बिल समय पर भरने की अपील की है।

    By Om Prakash Shankhdhar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    चेकिंग अभियान में 45 कनेक्शन काटे, 25 हजार वसूले, तीन पर रिपोर्ट

    संवाद सूत्र, रजपुरा। क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने और लाइन लास कम करने के लिए गुरुवार को ग्राम तुमरिया खादर और शाहपुर में विद्युत विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता लेखराज सिंह के नेतृत्व में, थाने की पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। इस दौरान 45 कनेक्शन काटे गए जबकि 25 हजार रुपये की बकाया वसूली की गई। साथ ही तीन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवर अभियंता लेखराज सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान बकाया बिल और अवैध कनेक्शन की जांच की गई। कुल 45 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए, जिन पर 4.30 लाख रुपये का बकाया पाया गया।

    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कई उपभोक्ता लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे, जबकि कुछ चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। मौके पर ही तीन उपभोक्ताओं ने विभाग को 25 हजार रुपये जमा कर दिए।

    इसके अलावा, विद्युत चोरी के आरोप में तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस और विद्युत विभाग की संयुक्त कार्रवाई से गांवों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें और बिजली चोरी से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।