संभल में फंदे पर लटका मिला गर्भवती का शव, मायकेवालें बोले- हमारी बेटी की हत्या हुई है...
गुन्नौर के बहलोलपुर गांव में एक गर्भवती महिला का शव घर में लटका मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। घटना के बाद ससुराल वाले एक वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, गुन्नौर। क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में गुरुवार एक गर्भवती महिला का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर महिला के ससुराल वाले महिला की मौत के बाद घर से एक वर्षीय बच्ची को साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लहरा नगला श्याम निवासी लव कुश ने बताया कि उनकी बहन धर्मवती की शादी बीते साल गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी श्याम सुंदर के साथ हुई थी। शादी के समय काफी खर्चा हुआ था, लेकिन शादी के छह महीने बाद से ही ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी और एक भैंस की मांग करने लगे।
मना करने पर वे धर्मवती से मारपीट करते थे। अकेला लड़का होने के कारण वे 20 लाख रुपए मांग रहे थे। 28 अगस्त 2025 को करीब 4:50 बजे पड़ोसियों ने ससुराल को सूचना दी कि धर्मवती की मौत हो गई है। जब तक मायके वाले पहुंचते तब तक ससुराल वाले सारा सामान लेकर फरार हो चुके थे, साथ में एक वर्षीय बेटी मोहनी को भी ले गए।
लव कुश ने आरोप लगाया कि रक्षाबंधन के दो दिन बाद उसका पति मायके से बुलाकर ले गया था और इसके बाद ससुराल वालों ने मिलकर हत्या की। उसकी बहन गर्भवती थी। गुन्नौर एसएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि मृतका का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है, मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।