यूपी के इस शहर को जाम और अतिक्रमण से मिलेगी राहत, सड़कों का होगा चौड़ीकरण
संभल शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। शहर की मुख्य सड़कों को 45-45 फीट तक चौड़ा किया जाएगा साथ ही फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। चंदौसी रोड पर एक नया स्ट्रीट फूड हब भी बनेगा जो स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देगा। यह अभियान जल्द ही शुरू होगा जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।

संवाद सहयोगी, संभल। शहर की सड़कों पर रोजाना लगने वाला ट्रैफिक जाम, फुटपाथों पर फैला अतिक्रमण और धूल-धुएं से भरा वातावरण से जल्द निजात मिलेगी। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक बड़े स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ ही यातायात प्रबंधन और सुंदरीकरण की दिशा में भी कई अहम कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए चिह्नीकरण का कार्य हो रहा है।
हमने सभी प्रमुख मार्गों की नापजोख की जाएगी और चौड़ीकरण का नक्शा तैयार किया जा रहा है। प्रक्रिया जून के मध्य से शुरू कर दी जाएगी। चौराहों का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। सड़क के चौड़ीकरण की शुरूआत चौधरी सराय से हयातनगर तक की जाएगी। सुनील प्रकाश, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।