Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक समेत नाले में गिरने से सिपाही की मौत, संभल में गणेश चौथ मेले में तैनात थे

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    संभल के चंदौसी में गणेश चौथ मेला कोतवाली में तैनात सिपाही रजनीश कुमार की नाले में डूबने से मौत हो गई। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण जलभराव में सिपाही रजनीश कुमार बाइक समेत नाले में गिर गए। लोगों ने शव को नाले में तैरते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    बाइक समेत नाले में गिरने से सिपाही की मौत।

    जागरण संवाददाता, संभल। चंदौसी में गणेश चौथ मेला कोतवाली मैं मुंशी पद पर तैनात सिपाही की नाले में डूबने से मौत हो गई। नाले में उतराती लाश देखकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को खबर दी तो शव को बाहर निकल गया। अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने सिपाही को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद मेला कोतवाली इंचार्ज और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की रात से ही हो रही अनवरत बरसात के चलते शहर की सड़कें पानी से लबालब होने के साथ ही सभी नाले उफान पर हैं। सोमवार को बरसात के दौरान सिपाही रजनीश कुमार मेला कोतवाली से निकलकर बाइक से शहर में जा रहे थे की जल भराव में अंदाजा न होने के कारण वह बाइक समेत नाले में गिर गए।

    बाइक तो पुलिया में उलझ कर रुक गई लेकिन वह पुलिया के अंदर चले गए और दूसरी तरफ जाकर और काफी देर बाद दूसरी तरफ जाकर निकले। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।

    शव को पानी में उतराता देखकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल भेजा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत्यु घोषित कर दिया।

    रजनीश कुमार गणेश चौथ मेला कोतवाली में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। लोगों ने बताया कि नाले के पास पर्दा लगा होने के कारण अंदाजा नहीं हुआ और बाइक समेत सिपाही नाले में जा गिरे। उनकी बाइक तो नाले पर लगे पर्दे में फंस गई, लेकिन वह बहाव में बहते हुए पुलिया से दूसरी और कुछ देर बाद बाहर निकले।

    कुछ देर बाद मुहल्ले के लोगों ने नाले में बहते हुए शव को देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।

    सूचना पर सीओ अनुज चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बलियान और मेला कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और अस्पताल में ले गए यहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

    पता होगी शहर के अधिकांश नाले खुले पड़े हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन्हें ढकने की फिक्र किसी ने नहीं की, इससे इंसान और जानवर अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं आज ही संभल क्षेत्र में एक बालिका की भी नाले में डूबने से मौत हो गई। लगातार मीडिया द्वारा आगाह किए जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। इसी का परिणाम है कि हादसे दर हादसे होते जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner