Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teachers: यूपी के शिक्षकों को योगी सरकार ने दी ये सुविधा, टीचर्स ने कहा- थैंक यू

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:38 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की है। इस फैसले से शिक्षकों में खुशी की लहर है क्योंकि अब उन्हें इलाज के खर्च की चिंता नहीं रहेगी। शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता में सुधार होगा।

    Hero Image
    शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा, सीएम का जताया आभार

    संवाद सहयोगी, बहजोई। शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने की घोषणा को लेकर शिक्षकों सहित शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि इस फैसले से शिक्षक अस्पतालों में इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त होकर बेहतर उपचार पा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में परिषदीय विद्यालयों में वर्तमान में 3406 शिक्षक, 1580 शिक्षा मित्र और 296 अनुदेशक कार्यरत हैं। इनमें से कुल 5282 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को सीधे तौर पर इस निर्णय का लाभ मिलेगा।

    बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अब तक राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती थी। शिक्षक संगठनों की ओर से लंबे समय से इसकी मांग उठाई जा रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई यह घोषणा लाखों शिक्षकों के लिए राहत है। शिक्षा जगत ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

    मुख्यमंत्री ने कैशलेस चिकित्सा की घोषणा कर शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ाया है। अब यह जरूरी है कि सरकार हमें राज्य कर्मचारी का दर्जा भी प्रदान करे। -शालिनी सक्सेना, शिक्षक

    पहले बीमार पड़ने पर इलाज का पूरा खर्च स्वयं उठाना पड़ता था। कैशलेस चिकित्सा लागू होने से शिक्षकों पर आर्थिक बोझ कम होगा और सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। -प्रदीप चौधरी, शिक्षक

    यह योजना शिक्षा क्षेत्र के लिए विशेष तोहफा है। इससे शिक्षकों की सेहत बेहतर होगी, कार्यक्षमता बढ़ेगी और उनका मनोबल भी मजबूत होगा। डा. गौरव मिश्रा, शिक्षक