बीडीसी के दो और ग्रापंस के 29 रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव
रिक्त पदों के लिए चार को मतदान पांच अगस्त को मतों की होगी गिनती
बीडीसी के दो और ग्रापंस के 29 रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्य दो और ग्राम पंचायत सदस्य के 29 रिक्त पदों पर उप चुनाव होंगे। इन रिक्त पदों के लिए चार को मतदान, पांच अगस्त को मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए ब्लाकवार निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उप चुनाव कराने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। खलीलाबाद ब्लाक के भुजैनी के वार्ड संख्या-चार अनारक्षित, भाटपार के वार्ड संख्या-आठ अनुसूचित जाति, इमिलडीहा के वार्ड संख्या-चार अनुसूचित जाति, मैनसिर के वार्ड संख्या-पांच अनुसूचित जाति व ग्राम पंचायत पोपया के वार्ड संख्या-आठ अनुसूचित जाति महिला आदि पांच ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त हैं। पौली ब्लाक के परसा के वार्ड नंबर-आठ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बघौली ब्लाक के महिला के वार्ड नंबर-नौ अनारक्षित, बेलहरकला ब्लाक के कुल्हड़िया के वार्ड नंबर-तीन अन्य पिछड़ा वर्ग व समंथा के वार्ड नंबर-दो महिला, मेंहदावल ब्लाक के कुड़वा के वार्ड नंबर-आठ अनारक्षित, परसा पाण्डेय के वार्ड नंबर-11 अनारक्षित व ग्राम पंचायत नंदौर में वार्ड नंबर-छह महिला में ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त हैं। वहीं सेमरियावां ब्लाक में उपधी के वार्ड नंबर-सात महिला, परसादपुर के वार्ड नंबर-10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, पचदेउरा के वार्ड नंबर-चार के अन्य पिछड़ा वर्ग, कोइलसा के वार्ड नंबर-छह अनारक्षित, देवरिया नासिर के वार्ड नंबर-चार अनारक्षित, पिड़वा के वार्ड नंबर-एक अनारक्षित, लौकीलाला के वार्ड नंबर-11 अनारक्षित, बत्सी-बत्सा के वार्ड नंबर-एक अनारक्षित व ग्राम पंचायत ढोढ़ई के वार्ड नंबर-10 अन्य पिछड़ा वर्ग में ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त हैं। सांथा ब्लाक में बरगदवा के वार्ड नंबर-आठ अनारक्षित तथा हैंसर बाजार ब्लाक के परसाकला के वार्ड नंबर-एक,दो अनारक्षित,तीन अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, आठ-नौ-दस अनारक्षित व वार्ड नंबर-11 अनुसूचित जाति महिला में ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त है। इसके साथ ही जनपद में रिक्त हुए दो बीडीसी का चुनाव होना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पर्चा जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक, पर्चों की जांच 21 जुलाई को सुबह दस बजे से कार्य की समाप्ति तक, पर्चा वापसी 22 जुलाई को सुबह दस बजे से दोपहर के तीन बजे तक व इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन, मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक तथा मतों की गिनती पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।