CM Yogi Visit Sant Kabir Nagar: सीएम योगी का तामेश्वरनाथ धाम दौरा, विकास योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मई को तामेश्वरनाथ धाम आ रहे हैं जिससे प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। वे पहले मुख्यमंत्री हैं जो इस धाम का दौरा करेंगे और जनपद की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जनपद को नए बस अड्डा बाइपास और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मई को तामेश्वरनाथ धाम में दिन में तीन बजे आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों को लगाया गया है। मंदिर परिसर में स्थित पोखरे को पानी से भरा जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। तामेश्वरनाथ धाम में अभी तक कोई भी मुख्यमंत्री नहीं आया था। सीएम योगी पहले मुख्यमंत्री हैं जो धाम में पहुंचकर जनपद की विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाएंगे।
रविवार को सुबह से ही डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक बिंदू की समीक्षा में जुटे थे। दिन में बस्ती के मंडलायुक्त आखिलेश सिंह और बस्ती परिक्षेत्र के डीआइजी दिनेश कुमार पी भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भाजपा के विधायक अंकुर राज तिवारी, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, युवा नेता वैभव चतुर्वेदी के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी के नेता भी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं। कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए वर्दीधारी व सादे वस्त्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
इसके साथ ही आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और भीड़ नियंत्रण के लिए समुचित इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे में जनपद को कई सौगात मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री जनपद को नए बस अड्डा और बाइपास के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।