Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    87 लाख जुर्माना लगने के सालभर बाद भी ड्रग वेयर हाउस का निर्माण अधूरा, 2023 तक किया जाना था हस्तांतरित

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    संतकबीर नगर जिले के जगदीशपुर गांव में ड्रग वेयरहाउस का निर्माण अधूरा है जबकि 24 नवंबर 2023 तक इसे पूरा हो जाना था। 9.03 करोड़ की लागत से बन रहे इस वेयरहाउस के निर्माण में देरी पर कार्यदायी संस्था पर 87 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। निर्माण पूरा न होने से दवाओं के रखरखाव और वितरण में परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    ड्रग वेयर हाउस का निर्माण अधूरा। जागरण

    जागरण संवाद,संतकबीर नगर । जिले के सेमरियावां ब्लॉक अंतर्गत जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा गांव में निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस अब तक पूरा नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग को यह भवन 24 नवंबर 2023 तक हस्तांतरित किया जाना था, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य पूरा नहीं कर सकी है। यह हाल तब है जब एक साल पहले निर्माण में देरी पर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यदायी संस्था पर 87 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। निर्माण अधूरा होने के कारण जिले का ड्रग वेयरहाउस अब भी खलीलाबाद शहर के नेदुला इलाके में एक किराए के भवन में संचालित हो रहा है, जिससे दवाओं के रखरखाव और आपूर्ति में लगातार समस्याएं बनी हुई हैं।

    इस ड्रग वेयरहाउस से जिला अस्पताल, 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 3 नगरीय उप-स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से दवाएं वितरित की जाती हैं। लेकिन किराए के भवन में स्थान की कमी के कारण दवाओं के भंडारण और वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

    तीन साल पहले मिली थी परियोजना को मंजूरी

    लगभग 9.03 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह वेयरहाउस 25 मई 2022 को स्वीकृत हुआ था। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा किया जाना था। भवन में गोदाम, कार्यालय, कोल्ड चेन कक्ष आदि सुविधाएं प्रस्तावित थीं। निर्माण कार्य तीन वर्ष पहले शुरू हुआ था और इसे 24 नवंबर 2023 तक पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जाने की समय-सीमा तय की गई थी।

    लेकिन अब तक कार्य अधूरा पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई बार पत्राचार के बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया गया। खराब प्रगति को देखते हुए शासन ने 87 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। फिर भी कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आई।

    निर्धारित समय-सीमा के बाद भी कार्यदायी संस्था ड्रग वेयरहाउस का निर्माण पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं कर सकी है। पहले ही जुर्माना लगाया जा चुका है। यदि जल्द कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. रामानुज कन्नौजिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner