संतकबीरनगर में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घटना नौवागांव के पास हुई जब अब्दुल अजीम अपनी कार में बैठे थे। गोली उनके पैर में लगी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के नौवागांव के पास निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम पुत्र स्वर्गीय अब्दुल नईम निवासी टेमां रहमत थाना कोतवाली को बाइक सवार अज्ञात हमलवारों ने गोली मार दी। गोली कार से सटाकर मारी गई।
अब्दुल अज़ीज़ कार में बैठे हुए थे। कार को भेदती हुई गोली उनके पैर में लगी है। उनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना मंगलवार की रात 12 बजे की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।