Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP पुलिस के ऑपरेशन तिगड़ी से मचा हड़कंप, 410 वाहनों से वसूला गया 4.57 लाख जुर्माना

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    संतकबीरनगर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ ऑपरेशन तिगड़ी शुरू किया जिसमें तीन सवारी वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान में 410 वाहनों से 4.57 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं को कम करना है।

    Hero Image
    आपरेशन तिगड़ी के दौरान बाइक सवारकी जांच करती पुलिस । जागरण

    जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। यातायात नियमों को लेकर सख़्ती दिखाते हुए पुलिस विभाग ने ऑपरेशन तिगड़ी शुरू किया है। इस दौरान तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई।

    इस कार्रवाई से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थानों की कार्यवाही में कुल 410 वाहनों से 4.57 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

    शनिवार को अभियान के दौरान कहां हुई कार्रवाई

    • कोतवाली खलीलाबाद : 87 वाहन – 1,16,000 रुपये
    • दुधारा : 52 वाहन – 60,000 रुपये
    • महुली : 20 वाहन – 21,000 रुंपये
    • धनघटा : 33 वाहन – 43,000 रुपये
    • मेंहदावल : 64 वाहन – 63,500 रुपये
    • बखिरा : 30 वाहन – 29,500 रुपये
    • बेलहरकला : 03 वाहन – 3,000 रुपये
    • धर्मसिंहवा : 05 वाहन – 5,000 रुपये
    • यातायात पुलिस : 116 वाहन – रुपये 1,16,000

    क्या है आपरेशन तिगड़ी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • तीन सवारी और यातायात उल्लंघन पर रोक नियम तोड़ने वालों पर तत्काल जुर्माना

    उद्देश्य

    • सड़क सुरक्षा और जनहानि रोकना