Sant Kabir Nagar News: राप्ती नदी में दो युवतियों ने लगाई छलांग, एक को नाविकों ने बचाया; दूसरे की तलाश जारी
संत कबीर नगर में मेंहदावल और कैंपियरगंज के पास राप्ती नदी में चार घंटे के अंतराल में दो युवतियों ने आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी। स्थानीय नाविकों ने एक युवती को बचा लिया, जबकि दूसरी की तलाश एसडीआरएफ और पुलिस टीमें कर रही हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर। दो युवतियों के राप्ती नदी में कूदने के बाद करमैनी पुल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शुक्रवार को चार घंटे के अंतराल पर दो युवतियों ने राप्ती नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया। स्थानीय नाविकों की तत्परता से एक युवती को बचा लिया गया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है। यह दोनोंं घटनाएं जिले में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
सुबह करीब आठ बजे खुशबू त्रिपाठी (20 वर्ष) पुत्री बलिराम निवासी बनकटा, थाना मेंहदावल ने करमैनी पुल से नदी में छलांग लगा दिया। सूचना मिलते ही मेंहदावल व कैंपियरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया और संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
नदी में डूबी युवती की तलाश की जा रही थी इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे एक दूसरी युवती रीनासाहनी (22 वर्ष) पुत्री छोटकसाहनी निवासी ग्राम रामकोला टोला बेलवा, थाना कैंपियरगंज पहुंची और लोगों से बातचीत करते हुए आगे बढ़ी और उसी पुल से नदी में कूद गई। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय नाविकों और पुलिस टीम की तत्परता से रीना को समय रहते बचा लिया गया। रीना को बाद में पुलिस ने उसके स्वजनों के सिपुर्द कर दिया। वहीं खुशबू की तलाश देर शाम तक जारी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। नदी में कूदी रीना ने कहा “यह पुल खतरनाक है, यहां जाली लगनी चाहिए”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खुशबू की तलाश के दौरान ही रीना पुल पर पहुंची थी। वह कुछ देर तक वहां मौजूद लोगों से बातचीत करती रही। उसने कहा, “यह पुल काफी खतरनाक है, प्रशासन को यहां सुरक्षा के लिए जाली लगानी चाहिए।” इतना कहकर वह अचानक नदी में कूद गई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि करमैनी पुल आत्महत्या का बड़ा प्वाइंट बन गया है। पिछले एक वर्ष में यहां दस से अधिक लोग नदी में कूदकर जान दे चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
सुबह एक युवती ने नदी में छलांग लगाई थी, जिसकी तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है। दोपहर में दूसरी युवती ने भी कूदने का प्रयास किया था, जिसे सुरक्षित बचा लिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।