Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar Flood Update: लगातार तीन दिन तक स्थिर रही सरयू नदी का जलस्तर घटा, ग्रामीणों को कटान का डर

    पौली में सरयू नदी का जलस्तर अचानक घटने से आसपास के गांवों में कटान का खतरा बढ़ गया है। तीन दिन तक जलस्तर स्थिर रहने के बाद आई गिरावट से ग्रामीणों में चिंता है। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर घटता रहा तो कटान शुरू हो सकता है जिससे भारी तबाही हो सकती है। प्रशासन को स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है।

    By Dilip Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    सरयू नदी के जलस्तर घटने के बाद पशुओं के लिए चारे काटकर लाती महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, पौली। लगातार तीन दिन तक स्थिर रहने वाली सरयू नदी का जलस्तर बुधवार को शाम के समय अचानक घट गया। इससे निकटवर्ती गांवों में कटान का खतरा मंडरा रहा है। इस नदी के जलस्तर के कभी स्थिर रहने,कभी अचानक बढ़ने और घटने के रूख से इन गांवों के लोग चिंतित हैं। इनका कहना है कि यदि इस नदी का जलस्तर कुछ दिन तक लगातार घटा तो कटान शुरू हो जाएगी। इससे तबाही मच सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनघटा तहसील क्षेत्र में नदी और बंधे के किनारे स्थित रामपुर,पड़रिया,नकहा,तेजपुर, माझा खड़कपुर,सुखमीचौरा, नारायनपुर,आगापुर गुलरिहा, ढोलबजा,गुनवतिया,गायघाट, धमैचा,कंचनपुर आदि गांव के लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। इन गांवों के रामबरन,फूलचंद, लालचंद,दीनदयाल,रामशंकर, रामसहाय,ओम प्रकाश,सोनू आदि ने बताया कि इस नदी का जलस्तर लगातार तीन दिन तक स्थिर था। इससे लोगों ने राहत की सांस ली थी।

    बर्बादी का भय कम हुआ था। बुधवार को शाम के समय अचानक इस नदी के जलस्तर के घटने से चिंता बढ़ गयी है। यदि इस नदी का जलस्तर कुछ दिन तक इसी प्रकार घटता रहा तो कटान शुरू हो जाएगी। कमजोर बंधे इसे झेल नहीं पाएंगे। बंधों में रेन कट, रेट होल्स कई जगह है।

    इसे भरा नहीं गया है। यह नदी के तेज वेग को झेल नहीं पाएगी। यदि बंधा कटा तो काफी तबाही मच सकती है। कई गांव पानी से घिर जाएंगे। भोजन-पानी बंद हो सकता है। पशुओं के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो सकता है।

    नदियों के जलस्तर की यह है स्थिति

    नदी का नाम
    खतरा निशान(मीटर)
    नदी बह रही है(मीटर)
    सरयू नदी 79.40 78.75
    राप्ती नदी 79.50 76.10
    कुआनो नदी 78.65 74.94

    सरयू नदी का जलस्तर लगातार तीन दिन तक स्थिर रहा। अचानक इसका जलस्तर घट गया है। तहसील प्रशासन व ड्रेनेज खंड के अधिकारियों को भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है।

    जय प्रकाश

    एडीएम वित्त एवं राजस्व।