Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: एसआईटी ने 50 दिन में 70 ठगों को किया गिरफ्तार, एसपी ने खुद की समीक्षा

    शाहजहांपुर में साइबर ठगी की घटनाओं पर एसआईटी ने शिकंजा कसते हुए 50 दिनों में 70 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के पुराने मामले भी शामिल हैं। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले एक गिरोह का भी पर्दाफाश किया है और लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

    By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    एसआइटी ने 50 दिन में 70 ठगों को किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददात, शाहजहांपुर। साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं पर एसआइटी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। 50 दिन के अंदर करीब 70 आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। जिसमे कई प्रकरण आठ से 10 वर्ष पुराने भी सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी राजेश द्विवेदी ने सीओ पुवायां प्रवीण मलिक के नेतृत्व में जिले के तेज तर्रार अधिकारियों को एसआइटी में शामिल किया गया था। एसपी ने बीते दिनों खुद अपराध समीक्षा बैठक में धोखाधड़ी के पुराने प्रकरण की समीक्षा की थी। जिसमे कई प्रकरण विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के भी शामिल थे।

    इस विशेष टीम ने 50 दिन के अंदर जिन प्रकरण का निस्तारण कराया उसमे 70 से अधिक आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। करीब डेढ़ पहले पुलिस ने एक बड़े गिरोह के करीब 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था जो डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी करते थे।

    यह गिरोह रामचंद्र मिशन आश्रम के संस्थापक बाबूजी रामचंद्र जी महाराज के पौत्र शरदचंद्र से सीबीआई अधिकारी बनकर करीब एक करोड़ रुपये की भी ठगी कर चुका है। इस गिरोह के सदस्यों को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस अलग-अलग जिलों के खातों में भेजी गई धनराशि को भी बरामद करने में जुटी है।

    एसपी ने बताया कि साइबर ठगों पर तेजी से शिकंजा कसा जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।