गंगा में डूबी बच्ची काजू का शव 20 घंटे बाद तारों में फंसा मिला, फर्रुखाबाद-शमशादाबाद राज्य राजमार्ग डायवर्ट
फ़र्रुखाबाद-शमशाबाद राजमार्ग पर बाढ़ के पानी में डूबी पांच वर्षीय काजू की भी मृत्यु हो गई। गोताखारों को उसका शव एक खेत के किनारे तारों में फंसा मिला। रविवार को भरतपुर गाँव के पास सड़क पर बह रहे पानी में उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई थी। ग्रामीणों ने पान सिंह व सोनम को बचा लिया पर रोली व काजू गहरे पानी में बह गईं।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। फर्रुखाबाद-शमशादाबाद राज्य राजमार्ग पर रविवार को बाढ़ के पानी में डूबी पांच वर्षीय बालिका काजू की भी मृत्यु हो गई। गोताखारों को सोमवार सुबह मुख्य सड़क से लगभग आधा किमी दूर उसका शव एक खेत के किनारे लगे तारों में फंसा मिला। बच्ची की मां रोली का शव कल ही मिल गया था।
घटना के बाद चेते प्रशासन ने हाईवे पर यातायात को बंद करते हुए रूट डायवर्ट कर दिया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण मिर्जापुर क्षेत्र में कई गांवों-सड़कों पर पानी है। कासगंज के दरियागंज क्षेत्र के चौकी गांव निवासी पान सिंह रक्षाबंधन पर पत्नी रोली, सात वर्षीय बेटी सोनम व पांच वर्षीय काजू को लेकर ससुराल मिर्जापुर के पहाड़पुर गांव आए थे।
फर्रुखाबाद शमशाबाद स्टेट हाईवे पर रविवार को हुआ था हादसा
रविवार शाम चार बजे यहां से वापस जाते समय भरतपुर गांव के पास सड़क पर बह रहे दो फीट पानी में उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई थी। ग्रामीणों ने पान सिंह व सोनम को तो बचा लिया था, लेकिन रोली व काजू सड़क किनारे गहरे पानी मे चली गईं थीं। आधा घंटे के बाद रोली का शव मिल गया था, लेकिन बच्ची की तलाश जारी थी।
एडीएम वित्त अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने हाईवे पर अब भी पानी होने के कारण इस पर आवागमन बंद करा दिया है। वाहनों को कलान व फर्रूखाबाद के राजेपुर से होकर निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः
ये भी पढ़ेंः

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।