Shahjahanpur Accident: मथुरा से आ रही बस डिवाइडर से टकराई, एक की मृत्यु
शाहजहांपुर में मथुरा से आ रही एक बस डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। दुर्घटना शाहजहांपुर के पास हुई जब बस अनियंत्रित हो गई। घायल ...और पढ़ें

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। मथुरा से बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों को लेकर लखीमपुर जा रही निजी बस बुधवार सुबह कांट के अकर्रा रसूलपुर गांव के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे भगवती प्रसाद की मृत्यु हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए जिनका उपचार कराकर घर भेज दिया गया। आशंका जताई जा रही है चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।
निर्माणाधीन सड़क के डिवाइडर पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। लखीमपुर के पढुआ क्षेत्र के चहलुआ गांव से जयगुरुदेव के करीब 55 अनुयायी मथुरा सत्संग में शामिल होने गए थे। गांव के ही भगवती प्रसाद पत्नी रामगुनी, बेटे इंद्रेश व भाई ओमप्रकाश के साथ गए थे। बुधवार सुबह वापस जा घर जा रहे थे। कांट के अकर्रा रसूलपुर गांव के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस में सवार भगवती समेत छह लोग घायल हो गए।
-1764774261706.jpg)
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां भगवती को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायलों का उपचार कराया गया। दूसरे वाहन से सभी को घर भेज दिया गया। हादसे की जानकारी जब भगवती के स्वजन व रिश्तेदारों को लगी तो वह भी कांट पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन से बस को साइड में कराकर यातायात सुचारू कराया।
कुछ लोग चालक को झपकी आने की वजह से हादसा होना बता रहे हैं जबकि कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ने की बात कह रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्या ने बताया चालक को झपकी आने की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। जो पांच लोग घायल हुए थे उनका उपचार कराकर घर भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
सात घंटे के अंदर दूसरा हादसा
जिले में सात घंटे के अंदर दूसरा हादसा हुआ। मंगलवार रात करीब 10 बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई थी।जिसमे जय गुरुदेव के पांच अनुयायी घायल हो गए थे। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
सुरक्षा के साथ खिलवाड़
कांट-जलालाबाद मार्ग पर लखनऊ की कार्यदायी संस्था एसएस इंफ्राजोन सड़क का चौड़ीकरण करा रही है, लेकिन निर्माण कार्य के समय सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर ऐसा कोई संकेतक नहीं लगा है जिससे वाहन चालक को दूर से पता चल सके कि बीच सड़क पर डिवाइडर बना है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कोहरे में और ज्यादा हादसे होने का खतरा रहेगा।
जहां डिवाइडर बनाए गए हैं वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम कराए गए हैं। हो सकता है कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ हो।
- ब्रजेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस इंफ्राजो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।