50 हजार रुपये में खरीदे एक लाख के नकली नोट, बाजार में 29 हजार खपाने के बाद गिरफ्तार हुआ शख्स
शाहजहांपुर में नकली नोटों के साथ पकड़े गए साहिल को जेल भेज दिया गया है जबकि पुलिस नोटों के आपूर्तिकर्ता की तलाश कर रही है। साहिल ने 50 हजार रुपये में 1 लाख के नकली नोट खरीदे और उनमें से कुछ खर्च भी कर दिए। वह भीड़-भाड़ वाली दुकानों में नोट चलाता था ताकि किसी को पता न चले। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नकली नोट के साथ पकड़ा गया आरोपित साहिल को जेल भेज दिया गया। जबकि उसे नकली नोट उपलब्ध कराने वाले कासगंज निवासी आरोपित की तलाश की जा रही है। साहिल ने 50 हजार रुपये में एक लाख के नकली नोट खरीदे थे, जिसमे साढ़े 29 हजार रुपये बाजार में उसने खपत भी कर दिए थे।
निगोही क्षेत्र के ऊनकला गांव निवासी साहिल हसन उर्फ सन्ने दिल्ली में रहकर जींस कटिंग का काम करता था। सोमवार को उसे कांट पुलिस ने ददरौल गांव की मोड़ के पास से गिरफ्तार किया था।उसके पास 69 हजार 500 के नकली नोट बरामद किए थे। जिसमे 500 के 129 व 200 के 25 नोट बरामद हुए।
साहिल ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में उसकी मुलाकात कासगंज के कुटरा गांव निवासी फाजिल से हुई थी। फाजिल ने उसे 50 हजार रुपये के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट दिए थे। तीन सितंबर को वह दिल्ली से अपने घर ऊनकला आ गया था। एएसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित जिन दुकानों पर भीड़ होती थी वहां यह रुपये चलाता था ताकि जल्दबाजी में कोई ध्यान न दे। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।