Shahjahanpur News: बस में मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच चले लात घूंसे, तीन घायल; 9 KM तक होती रही मारपीट
शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में पानी फेंकने को लेकर विवाद हो गया। बस में मारपीट के दौरान तीन छात्र घायल हो गए। घायलों में एक सपा नेता का भाई भी शामिल है। प्राचार्य ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले भी छात्रों के बीच विवाद हो चुका है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कक्षा से निकलते समय पानी फेंकने को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। चिकित्सीय भवन आते समय चलती बस में नौ किमी. तक जमकर लात-घूंसे चले। पेन से भी हमला किया गया, जिससे तीन छात्र घायल हो गए। इस घटना से बस में बैठीं अन्य छात्राएं व छात्र सहम गए। घायलो में सपा नेता का भाई भी शामिल होने के कारण पार्टी जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। प्राचार्य ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
कांट के अजीजपुर जिगनेरा स्थित भवन में मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई होती है। यहां पर उनके रहने के लिए हास्टल भी बना हुआ है। गुरुवार दोपहर बाद आर्थो तकनीशियन के छात्र शहर के बाबूजई मुहल्ला निवासी शाकिब, बदायूं निवासी वाजिद अली व खुटार निवासी इस्लाम
का डायलिसिस विषय के छात्रों से विवाद हो गया। इन लोगों का आरोप था कि कक्षा से निकलते समय डायलिसिस के छात्रों ने उन पर पानी फेंक दिया। विरोध करने पर विवाद होने लगा। उस समय स्टाफ ने उन लोगों को शांत करा दिया।
उसको बाद जब दोनों विषयों के छात्र-छात्राएं बस से बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज भवन आ रहे थे। तो जिगनेरा से निकलते समय उनके बीच फिर से मारपीट हाेने लगी। एक दूसरे पर पेन से भी हमला किया, जिसमें शाकिब, वाजिद व इस्लाम घायल हो गए। बस के अंदर लात-घूंसे चलने से कई अन्य छात्र-छात्राएं बाल बाल बच गए। चालक ने बस को चिकित्सीय भवन में लाकर रोका। जहां घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
शाकिब समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव परवेज अंसारी के भाई हैं। जानकारी मिलने पर पार्टी जिलाध्यक्ष तनवीर खां समेत कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने प्राचार्य व पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
पहले भी हो चुका विवाद
मेडिकल कॉलेज में इन छात्रों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। प्राचार्य डा. राजेश कुमार तक मामला पहुंचने पर छात्रों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी।
छात्रों में पहले भी विवाद हो चुका है। प्रकरण की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। पैरामेडिकल के अधिष्ठाता को भी निर्देशित किया गया है कि प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। जो छात्र घायल हुए हैं उनकी हालत ठीक है।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- डा. राजेश कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
कांट क्षेत्र में विवाद हुआ था। एक पक्ष तहरीर लेकर थाने आया था। उन्हें बताया गया है कि कांट थाने में तहरीर दे ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।- अश्वनी सिंह, प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।