Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: सूदखोरी के आरोप में मेडिकल कॉलेज का वार्ड ब्वाय गिरफ्तार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    शाहजहांपुर में सूदखोरी के मामले में मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वाय मोहम्मद शबाब को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना समेत आठ अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। अजरा बानो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति ने 2008 में प्रदीप सक्सेना से 50 हजार रुपये उधार लिए थे जिसे ब्याज सहित वापस कर दिया गया था फिर भी आरोपित उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।

    Hero Image
    Shahjahanpur News: सूदखोरी के आरोप में मेडिकल कॉलेज का वार्ड ब्वाय गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। सूदखोरी प्रकरण में आरोपित मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि भाजपा पार्षद समेत आठ अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

    चौक कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुरा मुहल्ला निवासी अजरा बानो ने 31 अगस्त को प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में उनके पति आलम ने चौक मंडी निवासी भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ माह बाद ही ब्याज सहित रुपये वापस कर दिए थे, लेकिन उसके बाद भी प्रदीप उसके साथी दुर्गा टाकीज के पास रहने वाले मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वाय मोहम्मद शबाब, बिजलीपुरा निवासी नदीम, बाड़ीगांव निवासी सलीम, सुजा, वेदराम, सुमित्रा गुप्ता व दो अन्य प्रताड़ित करते हुए काफी रुपये वसूल चुके थे। 

    प्रताड़ित होकर 25 अगस्त को आलम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मंगलवार को शबाब को गिरफ्तार कर लिया। 

    पार्षद समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।