Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर: 23 हजार कैमरे फिर भी अपराधी बेखौफ! जानिए क्यों पुलिस के लिए 'शोपीस' बने सीसीटीवी बने सिरदर्द

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 03:28 AM (IST)

    शाहजहांपुर में 'ऑपरेशन दृष्टि' के तहत 23,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन कई जगह ये केवल सड़क या दीवारों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सीसीटीवी कैमरा

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं। आपरेशन दृष्टि अभियान चलाकर शहर से लेकर गांवों तक में तिराहे-चौराहों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगवा दिए गए, लेकिन तमाम जगह यह सीसीटीवी सड़क और दीवारों की निगरानी कर रहे हैं।

    यदि ऐसे स्थानों पर कोई घटना हो जाए, तो पुलिस को साक्ष्य जुटाना तक मुश्किल हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन इसको लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के खिरनीबाग स्थित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पार्क से चंद कदम की दूरी पर खंभे पर सीसीटीवी लगवाया गया था, जिसकी दिशा सामने के बजाय नीचे सड़क पर हो गई है। यही हाल सदर, बहादुरगंज समेत कई अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी का हाल है।

    गत वर्ष सितंबर में सदर थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने हंगामा कर दिया था। उसी समय थाने के पास लगा सीसीटीवी का नियंत्रण सही दिशा में होने के बजाय नीचे था, जिस वजह से पुलिस को हंगामा करने वालों को पहचानना तक मुश्किल हो गया था।

    प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम है कि तमाम सीसीटीवी केवल शोपीस बन कर रह गए हैं। यही नहीं, बैनर व पोस्टर लगाने वाले भी सीसीटीवी को ढक देते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की फुर्सत नहीं मिल पा रही है।

    भारी पड़ सकती है लापरवाही

    प्रशासन व पुलिस ने होली पर निकलने वाले लाट साहब की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। इसको लेकर कई बैठकें पुलिस के अधिकारी कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी सीसीटीवी पर किसी का ध्यान नहीं गया। यदि इसी तरह की लापरवाही रही, तो यह भारी पड़ सकता है।

    23 हजार से अधिक लगे सीसीटीवी

    पुलिस ने वर्ष 2023 में आपरेशन दृष्टि अभियान शुरू किया था। इस विशेष अभियान के तहत पांच हजार 43 स्थानों पर 23 हजार 607 सीसीटीवी लगाए गए। पुलिस के प्रयास से जोन में जिला इस अभियान में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। सदर क्षेत्र में तीन हजार 979 से अधिक सीसीटीवी लग चुके हैं। जबकि चौक कोतवाली क्षेत्र में दो हजार 260 सीसीटीवी लगे हैं।

     

    सीसीटीवी क्रियाशील हैं या नहीं इसको लेकर समय-समय पर पड़ताल की जाती है। जहां खामियां होती हैं, सुधार भी कराया जाता है। प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी भी सही दिशा में लगाने के लिए कहा जाता है, ताकि छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

    - राजेश द्विवेदी, एसपी


    यह भी पढ़ें- सावधान! शाहजहांपुर की गलियों में 'कातिल' झुंड का पहरा, सूरज ढलते ही बाहर निकलना हुआ दूभर