Shahjahanpur Police Encounter: शाहजहांपुर में पुलिस से मुठभेड़ में पकड़े गए तीन पशु तस्कर, सिपाही हुआ घायल
Shahjahanpur Police Encounter News गोहत्या करने वालों पर पुलिस भले ही सख्ती से कार्रवाई करने का दावा कर रही हैं लेकिन उसके बाद भी तस्कर गोहत्या करने से बाज नहीं आ रहे है। कांट पुलिस को सूचना मिली।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Shahjahanpur Police Encounter News : शाहजहांपुर पुलिस (Shahjahanpur Police) की मंगलवार सुबह पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक गाय, तमंचा, कारतूस व पशु काटने के उपकरण भी बरामद किए है। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोहत्या करने वालों पर पुलिस भले ही सख्ती से कार्रवाई करने का दावा कर रही हैं, लेकिन उसके बाद भी तस्कर गोहत्या करने से बाज नहीं आ रहे है। कांट पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार सुबह क्षेत्र के अरुआ खानपुर गांव के पास तीन तस्कर पशुओं को काटने की तैयारी कर रहे है।
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह चौहान फोर्स के साथ जब मौके पर पहुंचे तो तस्करों ने पुलिस टीम (Police Team) पर फायरिंग शुरू कर दी। थाने में तैनात कांस्टेबल ऋतिक तेवतिया के पैर में गोली लग गई। तस्करों को पकड़ने समय उनके हाथ में भी चोट लगी। घेराबंदी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर अपना नात अरुआ खानपुर गांव निवासी रफ्फन उर्फ भूरे, इसी गांव का शब्बीर व बच्चन खां बताया।प्रभारी निरीक्षक ने घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एसपी एस आनंद ने अक्टूबर माह में आठ गोहत्या करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर (Gangster) की भी कार्रवाई कराई है।
एसपी एस आनंद ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्रवाई कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।