Shahjahanpur News: बाढ़ का पानी न निकलने पर शुरू किया धरना, कालोनी के गेट पर बैठे निवासी
शाहजहांपुर की साउथ सिटी कॉलोनी में बाढ़ के पानी से परेशान निवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि कॉलोनी के चारों ओर मजबूत बाउंड्रीवाल बनवाई जाए कॉलोनी का विस्तार रोका जाए और बाढ़ से बचाव के लिए उचित इंतज़ाम किए जाएं। निवासियों ने बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की भी मांग की है। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। गर्रा व खन्नौत में जलस्तर तेजी से घट रहा है, लेकिन प्रभावित कालोनी व मुहल्लेवासियों की दिक्कतें कम नहीं हो रहीं। बाढ़ का पानी भरा होने के कारण परेशान शहर की साउथ सिटी कालोनी में रहने वाले लोगों ने गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
पानी का कोई निकास न होने के कारण पूरी कालोनी में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। इसको लेकर कालोनीवासियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साउथ सिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वदेश सिंह ने का कि कालोनी के चारों ओर र्याप्त ऊंचाई की मजबूत बाउंड्रीवाल बनवाई जाए, जिसमें कटीले तार लगवाए जाएं।
कालोनी का अब और अधिक विस्तार न किया जाए। प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए जेड ब्लाक और अन्य आवश्यक स्थान पर मजबूत ठोकरे बनवाई जाएं। कालोनी की सभी सड़कों का निर्माण कराने के साथ ही जल निगम से हतर ड्रेनेज सिस्टम को बनाया जाए।
मांगे न मानने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।सांसद अरुण कुमार सागर ने भी लोगों से बात की। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का
प्रयास किया और कालोनाइजर विजय कुमरा से बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस दौरान डा. अनिल वर्मा, अनुज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल सिंह, विकास सिंह चौहान, मनोज कुमार सिंह, डा. पीके मिश्रा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।