Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जलाई महिला, पुलिस ने चिता से निकाला अधजला शव; पति फरार

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 01:42 PM (IST)

    महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार कर दिया। परिचित द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव बरामद किया। मृतका के पति सुरेंद्र पर आरोप है और वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    Shahjahanpur News: मौके पर जांच करती पुलिस

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंत्येष्टि कर दी। मृतका के परिचित की सूचना पर पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव निकलवाया। आरोपित पति भाग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदपुर गांव निवासी सुरेंद्र की क्षेत्र के छतरपुर पट्टी गांव निवासी देवेंद्र ने बिहार निवासी रमावती से शादी कराई थी। रविवार सुबह रमावती की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बताया जा रहा महिला का शव फंदे पर लटका मिला था। सुरेंद्र मायके वालों के आने से पहले ही अंत्येष्टि कर दी।

    देवेंद्र को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिता से अधजला निकाला।

    प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। उन लोगों की तहरीर व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।