Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी शुकदेवानंद स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना से छात्रों को होगा लाभ, उच्च शिक्षा के खुलेंगे नए अवसर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:44 PM (IST)

    UP News | Shahjahanpur State University | Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से युवाओं को लाभ होगा। महाविद्यालयों को संबद्धता मिलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। फर्रुखाबाद हरदोई बदायूं के कॉलेज भी जुड़ सकेंगे। सीटों की संख्या बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। विश्वविद्यालय व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में योगदान देगा।

    Hero Image
    जिले के साथ आसपास के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए खुलेंगे नए अवसर।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से जिले के ही नहीं आसपास के जनपदों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।इसके साथ ही महाविद्यालयों को संबद्धता मिल सकेगी।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के प्रयास और मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद मंत्रीपरिषद से भी स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय को मंजूरी मिलने के बाद। जिले के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इसके साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़वा मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में जहां जिले में एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से संबद्ध 53 महाविद्यालयों का संचालन हो रहा है। राजकीय व एडेड सभी शामिल हैं। अभी तक जो सुविधाएं एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध होने से बावजूद महाविद्यालयों को नहीं मिल पाती थी, वह अब आसानी से मिल सकेगी।

    शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा। एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी का बोझ कम करने के लिए जिले के असपास के जनपदों के कालेजों को स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जा सकेगा।जनपद फर्रुखाबाद, हरदोई व बदायूं के महाविद्यालय भी संबद्धाता ले सकेंगे।

    सीटों की संख्या में होगी वृद्धि, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

    छात्रों के लिए उपलब्ध संस्थानों, पाठ्यक्रमों और सीटों की संख्या में वृद्धि होगी। शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। विश्वविद्यालय बनने से रोजगार क्षमता बढ़ेगी, विशिष्ट करियर के लिए तैयारी हो सकेगी।

    कौशल और व्यक्तिगत विकास के अवसर मिलेंगे और सामाजिक प्रगति में योगदान होगा। विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा, अनुसंधान और समाज में योगदान प्रदान करके व्यक्तिगत और समग्र विकास को बढ़ावा मिल सकेगा।