UP News: शाहजहांपुर में सड़क हदासे में कपड़ा व्यापारी समेत दो की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
शाहजहांपुर में लखीमपुर जा रहे कपड़ा व्यापारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो व्यापारियों कलीम अहमद और नबी अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इरशाद नामक एक अन्य व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। लखीमपुर की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने जा रहे कार सवार व्यापारी व चालक की रविवार सुबह हादसे में मृत्यु हो गई। जबकि उनका साथी घायल हो गया। मरने वाले दोनों लोग पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले थे।
पीलीभीत के पूरनपुर के करीमगंज मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय कलीम अहमद कपड़ा बेचने का कारोबार करते थे। रविवार को खानकाह मुहल्ला निवासी कार चालक 36 वर्षीय नबी अहमद उर्फ भोला व अपने साथी इरशाद अहमद के साथ लखीमपुर की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने कार से जा रहे थे।
पूरनपुर रोड पर सुबह करीब चार बजे जैसे ही लौहंगापुर जंगल में पहुंचे उनकी कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद काफी देर तक घायल कार में ही तड़पते रहे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को कार से बाहर निकालकर टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सक ने कलीम अहमद व नबी अहमद को मृत घोषित कर दिया। इरशाद की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
कुछ देर में तीनों के स्वजन भी आ गए। नबी अहमद के पांच बेटे यूसुफ, तौसीब, तौफीक, जफर, आसिफ है। जिनकी अब पूरी जिम्मेदारी पत्नी जैबुन निशां पर आ गई। कलीम की पत्नी खुशनूर हैं। प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।