Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरांती से फटाफट गेहूं की कटाई देखकर किसान हुए दंग, पैंट-शर्ट और काला चश्मा पहने खेत में उतरे ADM संतोष कुमार सिंह

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 11:52 AM (IST)

    Shamli News शामली के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने गांव हिंड में निरीक्षण के दौरान खुद ही खेत में जाकर गेहूं की फसल की कटाई की। पैंट-शर्ट और काला चश्मा पहने एडीएम को गेहूं काटता देख लोग हैरान रह गए। यह कार्य क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के तहत किया गया जिसका उद्देश्य जिलेभर में औसत उत्पादकता का आंकलन करना है।

    Hero Image
    शामली में एडीएम गेहूं काटते हुए। वीडियो से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, शामली। Shamli News: शामली के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह गांव हिंड में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रशासन अमले की मौजूदगी में स्वयं अपने हाथों से खेत में जाकर गेहूं की खड़ी फसल की कटाई की। पैंट शर्ट और काला चश्मा लगाए एडीएम को गेहूं काटता देख लोग कौतूहलवश देखते रहे। कुछेक ने वीडियो भी बनाई जो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हिंड में एडीएम के गेहूं काटने का यह कार्य क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के तहत किया गया। इसका उद्देश्य जिलेभर में औसत उत्पादकता व उत्पादन का आंकलन करना है।

    इस दौरान एडीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि अतिरिक्त भूसा गोशालाओं में भी दान करें, ताकि कोई गोवंशी भूखा न रहे। दरअसल, मंगलवार को भरी दुपहरी में एडीएम संतोष कुमार सिंह महिला किसान अंगूरी देवी पत्नी रूप सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग कराने पहुंचे थे।

    शामली में गेहूं काटने के बाद खेते में खड़े एडीएम।

    लोग गेहूं काटते देखकर रह गए हैरान

    राजस्व टीम क्रॉप कटिंग करने के लिए तैयार हुई तो अचानक एडीएम ने किसान के हाथ से दरांती ले ली और खुद ही किसान बन गए। एडीएम ने फटापट गेहूं काटना शुरू किया तो लोग उनकी तेज रफ्तार देख लोग चकित रह गए। एडीएम ने आंकलन कर गेहूं किसान को सौंप दिया। एडीएम ने बताया कि खसरा संख्या-739 में 0.6900 हेक्टेयर रकबा है। इसकी गेहूं किस्म 303 है, जिसकी सिंचाई नलकूप से की जाती हैं।

    ये भी पढ़ेंः Gold Price Hike: सोने ने ऐसी पकड़ी रफ्तार, तोड़ डाले पुराने सभी रिकॉर्ड; देखिए क्या हैं आज के भाव

    ये भी पढ़ेंः US Vice President In Agra: एंटी मिसाइल सिस्टम और मैरीन हेलीकाप्टर... जमीन से आसमान तक तगड़ी सुरक्षा, हाई अलर्ट

    गेहूं क्रय केंद्रों पर असुविधा मिले तो मुझे कॉल करें

    एडीएम ने गांव के किसानों को अवगत कराया कि 30 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए है, इसलिए उचित मूल्य पाने के लिए केंद्रों पर फसल बेचें। एडीएम ने स्पष्ट किया कि उनकी सुविधा के लिए तमाम निर्देश दिए गए है और पुख्ता इंतजाम कराए हैं, फिर भी अगर कहीं कोई असुविधा हो तो फिर मुझे कॉल कर दीजिएगा, तुरंत निदान कराया जाएगा।