कैराना में डीएम-एसपी ने की शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा, कांवड़ियों ने लगाए बम-बम के जयकारे
कैराना में शिवभक्त बम-बम के जयकारों के साथ मंदिरों की ओर जा रहे हैं। डीएम और एसपी ने कांधला तिराहे पर कांवड़ियों पर फूल बरसाए जिससे उनका उत्साह बढ़ गया। उन्हें फलाहार और शीतल पेय भी वितरित किए गए। एसडीएम और तहसीलदार ने यमुना ब्रिज पर भी कांवड़ियों की सेवा की।

संवाद सूत्र, कैराना (शामली)। शिवभक्त बम-बम के जयकारों के साथ शिवालयों की ओर बढ़ते जा रहे हैं। शिनवार को कैराना में डीएम अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने कांधला तिराहे पर शिवभक्तों पर फूल बरसाए। इस पर कांवड़ियों में जोश भर गया और उन्होंने बोल बम, बम-बम के जयकारे लगाए।
इस दौरान कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय भी वितरित किया गया। इस दौरान एसडीएम निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, सीओ श्यामसिंह, ईओ समीर कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे। वहीं, शुक्रवार देर शाम एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व तहसीलदार यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को फलाहार व शीतल पेय वितरित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।