Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सर, मैं 16 साल की हूं, मां-बाप शादी करा रहे, लेकिन मैं देश के लिए खेलना चाहती हूं,' एथलीट ने चाइल्ड हेल्पलाइन की काल

    By Abhishek Kaushik Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Mon, 12 Jan 2026 02:13 PM (IST)

    शामली की एक खिलाड़ी का बाल विवाह माता-पिता ने तय कर दिया था, लेकिन उसने चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से रुकवा दिया। उसने शिक्षा और खेल में देश का नाम रोशन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो

    अनुज सैनी, जागरण, शामली। जिले की एथलेटिक्स खिलाड़ी ने मां-बाप के हाथों हो रहे बाल-विवाह का अपराध रोकने की मिसाल पेश की है। तीन माह पहले नाबालिग खिलाड़ी का विवाह कराने का फरमान उसके स्वजन ने सुनाया तो बिटिया ने पहले शादी रुकवाने का प्रयास किया, समझाने पर मां-बाप नहीं माने तो उसने चाइल्ड हेल्पलाइन को काल कर अपनी शादी रुकवा दी। बिटिया ने दोटूक कहा कि पहले शिक्षा, खेल से देश का नाम रोशन करूंगी, इसके बाद आगे का सोचूंगी।

    जिले में पिछले 12 माह में बाल विवाह के 14 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे दिलचस्प प्रकरण थाना झिंझाना क्षेत्र का है। अक्टूबर-2025 में यहां के एक दंपती ने अपनी 16 वर्षीय बिटिया का रिश्ता तय कर दिया था। बिटिया एथलीट है और नेशनल खेल चुकी है। उसका सपना खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का है। इसलिए उसने माता-पिता को समझाया कि उसकी उम्र पढ़ने-लिखने की है। वह शादी नहीं करेगी, लेकिन माता-पिता नहीं माने।

    अक्टूबर-2025 में उसकी शादी तय कर दी गई। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। शादी टलती न देख बिटिया ने चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 पर काल कर खुद को नाबालिग बताकर शादी रुकवाने की गुहार लगाई। पूरा प्रकरण जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के संज्ञान में आया तो उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन शामली की टीम व पुलिस बल को भेजा और बाल विवाह रुकवा दिया।

    यह भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आए बाइक सवार, नोएडा में तैनात महिला पुलिसकर्मी की ससुराल में ठगी कर हुए फरार

    एक साल में चाइल्ड हेल्पलाइन ने रुकवाए 14 बाल विवाह

    जिले में जनवरी-2025 से 10 जनवरी 2026 तक नौ थाना क्षेत्रों में 14 बाल विवाह की शिकायतें मिली थीं। जिसमें टीम ने लड़का व लड़की पक्ष के लोगों को समझाया और बाल विवाह रुकवाने का कार्य किया। इनमें सर्वाधिक तीन मामले थानाभवन थाना क्षेत्र में आए थे, झिंझाना में दो, आदर्श मंडी थाना में एक, कांधला में एक, कैराना में दो, शामली कोतवाली में दो व बाबरी में एक मामला सामने आ चुका है।

     

    इन्होंने कहा...

    जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन ने नौ थाना क्षेत्रों में 14 बाल विवाह रुकवाने का कार्य किया है। इनमें एथलीट बिटिया ने भरोसा जताते हुए खुद ही काल की, जबकि 13 अन्य मामलों में जागरूक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ताओं के नाम गोपनीय रखे गए।
    -मोहम्मद मुशफेकीन, जिला प्रोबेशन अधिकारी