शामली में कोहरे से अलग-अलग हादसों में दो घायल, वाहन क्षतिग्रस्त
घने कोहरे के कारण चौसाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो सड़क हादसे हुए। एक ट्रक और एक ओमनी वैन क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, चौसाना (शामली)। घने कोहरे के कारण चौसाना क्षेत्र की सड़कों पर 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में एक ट्रक और एक वैन क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई। बता दें कि बल्लामाजरा से ऊन की ओर जा रहे एक ट्रक को विपरीत दिशा से आ रहे पुराल के बंडलों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी।
टक्कर से ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक इरफान को मामूली चोट आईं। वहीं, दूसरी ओर भोगीमाजरा से टोडा मार्ग पर एक अन्य हादसा हुआ। यहां सड़क के बीचो-बीच खड़े भूसे के बंडलों से भरे ट्राले से एक ओमनी वैन टकरा गई। ओमनी वैन शामली से देहात क्षेत्र में जा रही थी।
घने कोहरे के कारण चालक को सड़क पर खड़ा ट्राला दिखाई नहीं दिया, जिससे यह दुर्घटना हो गई। हादसे में ओमनी चालक अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। कोहरे के मौसम में बिना चेतावनी संकेतों के सड़क पर खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। फिलहाल इन दोनों घटनाओं के संबंध में किसी भी पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।