Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', शामली में पत्नी से परेशान पति लगा रहे गुहार, इनमें लव मैरिज करने वाले भी शामिल

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:33 PM (IST)

    Shamli News शामली जिले में एक सप्ताह में दो महिलाओं के साजिश कर अपने-अपने पति को मौत के घाट उतारने के मामले सामने आए हैं। हालांकि इससे पूर्व ही जिले में वन स्टाप सेंटर में एक महीने में आठ मामले सामने आए जिनमें पतियों ने सुरक्षा की गारंटी मांगी है।

    Hero Image
    पत्नी का खौफ...पति लिखित में मांग रहे सुरक्षा की गारंटी

    जागरण संवाददाता, शामली। मेरठ में मुस्कान के बाद शामली में मैफरीन और आसमीन पर साजिश कर पति की हत्या का आरोप लगा है। उधर, जिले में वन स्टाप सेंटर में एक महीने में ऐसे आठ प्रकरण पहुंचे हैं, जिनमें पत्नियों पर परेशान करने का आरोप है। इनमें तीन ने प्रेम-विवाह किया था। सेंटर की ओर से काउंसिलिंग कर सुलह का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पतियों ने लिखित में गारंटी तक देने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी जैसे बंधन में अब बीच सफर में ही दरार आने लगी है। फिर चाहे शादी परिवार की मर्जी से की हो या फिर खुद की पसंद से। दंपती में कुछ साल बाद ही किसी न किसी बात को लेकर विवाह शुरू हो जाता है। वन स्टाप सेंटर पर पहुंचने वाले अधिकतर प्रकरण में पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण मोबाइल फोन और एक-दूसरे पर शक करना है।

    वन स्टाप सेंटर प्रभारी गजाला त्यागी ने बताया कि एक महीने में तीन प्रकरण ऐसे आए हैं, जिनमें युवक-युवती ने प्रेम विवाह किया था। किसी की शादी के दो साल तो किसी की शादी के तीन साल बाद ही रिश्ते में दरार आ गई। कुछ का कारण मोबाइल फोन पर पत्नी का देर रात तक बातचीत करना है, तो कुछ ससुराल में परिवार के साथ नहीं रहना चाहती।

    कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने पति को हत्या कराने की भी धमकी दी। इसके बाद रिश्ते में दरार आई और मामला वन स्टाप सेंटर पहुंचा। आठों प्रकरण में टीम कांउसिलिंग कर समझौते का प्रयास कर रही है। 

    सेंटर पर ऐसे प्रकरण आ रहे

    थानाभवन क्षेत्र निवासी युवक ने दिल्ली निवासी युवती से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के डेढ़ साल तक दोनों के बीच प्रेम रहा, लेकिन फिर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। युवती ने वन स्टाप सेंटर में शिकायत की तो पति-पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। पति ने बताया कि उसकी पत्नी देर रात तक किसी युवक के बातचीत करती है। जब पूछता हूं तो भाई बता देती है, इसलिए वह अब पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। उसको डर है कि कभी उसकी पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या न करा दे।

    यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान की तरह कैराना में मैफरीन ने भी किया वही कांड, अफेयर के चलते मौसेरे भाई से कराई पति की हत्या

    कांधला क्षेत्र निवासी एक युवक ने कैराना निवासी युवती से शादी की थी। अब पति-पत्नी के बीच शक और मोबाइल फोन को लेकर विवाद रहता है। पत्नी ने विवाद के दौरान हत्या कराने की धमकी भी दी थी, इसलिए अब युवक ने अपने साथ पत्नी को रखने से मना कर दिया। कांउसिलिंग के दौरान युवक ने कहा कि यदि वन स्टाप सेंटर पर लिखित में दिया जाए कि पत्नी हत्या नहीं करेगी, तब वह उसको अपने साथ ले जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- शामली में मैफरीन के बाद एक और 'मुस्कान', चार बच्चों की मां आसमीन ने प्रेमी और भाई से मिलकर करा दी पति की हत्या

    लिखित में मांग रहे सुरक्षा की गारंटी

    वन स्टाप सेंटर प्रभारी गजाला त्यागी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन, शक को लेकर विवाद सामने आ रहे है। कई प्रकरण ऐसे हैं, जिनमें पति सुरक्षा की गारंटी लिखित में मांगते है। उनको डर है कभी उनकी पत्नी हत्या न करा दे। ऐसे लोगों की काउंसिलिंग कर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है।