Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बुलेट सीज, 75 वाहनों के चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 10:56 PM (IST)

    यातायात पुलिस व एआरटीओ ने पटाका छोड़ने वाली बुलेट व नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर के सभी मुख्य चौराहों पर चेकिग की गई। एआरटीओ व यातायात पुलिस ने दो बुलेट सीज की और 75 वाहनों के चालान काटे।

    Hero Image
    दो बुलेट सीज, 75 वाहनों के चालान

    शामली, जागरण टीम। यातायात पुलिस व एआरटीओ ने पटाका छोड़ने वाली बुलेट व नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर के सभी मुख्य चौराहों पर चेकिग की गई। एआरटीओ व यातायात पुलिस ने दो बुलेट सीज की और 75 वाहनों के चालान काटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव से व्यापारियों ने तीन दिन पहले बुलेट से पटाका छोड़ने की शिकायत कर ऐसी बुलेट को सीज कराने की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक ने बुलेट का साइलेंसर माडिफाइड कराकर पटाका छोड़ने वाली बुलेट के खिलाफ रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए। यातायात पुलिस व एआरटीओ ने नगर के सभी मुख्य चौराहों पर चेकिग की है। यातायात नियमों का उल्लंघन कर दौड़ाए जा रहे दोपहिया वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया। जिला यातायात पुलिस प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि दोनों टीमों ने दो बुलेट सीज की। वहीं 75 वाहनों के चालान काटे। यातायात पुलिस ने ध्वनि मापक यंत्र से बुलेट के साइलेंसर की आवाज चेक की। अन्य वाहनों पर लगाए माडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हार्न उतरवाए और वाहनों के चालान काटे। एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि शनिवार को दो बुलेट बाइक के चालान पटाका छोड़ने पर किए गए थे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस के साथ प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा।

    नकदी-जेवर समेट ले गई पत्नी, दी तहरीर

    संवाद सूत्र, कैराना : नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी महबूब ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी लगभग नौ वर्ष पूर्व थानाभवन की कांशीराम कालोनी में हुई थी। उसके चार मासूम बच्चे हैं। आरोप है कि पत्नी घर में कलह रखती है। 11 सितंबर को जब वह भैंस खरीदने के लिए देहात में गया हुआ था, तभी उसकी पत्नी चारों मासूम बच्चों को घर पर ही छोड़कर अपने मायके चली गई।

    पत्नी पर घर से पांच हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण उठा ले जाने का आरोप है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने साले से फोन पर बात की तो ससुराल पक्ष उसका तलाक कराना चाहते हैं, लेकिन उसने तलाक से इनकार कर दिया है। मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।